झारखण्ड : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क पुनरुद्धार योजना -राज्य में वर्षों से मरम्मत को तरसते सड़कों को फिर जीवन रेखा बनाने की दिशा में बढ़े सीएम हेमन्त सोरेन. समीक्षा बैठक में लग सकती है मुहर.
रांची : सीएम हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सभी विभागों की नियमित समीक्षा जहां राज्यवासियों को राहत दे रही है. तो वहीं सरकार को राज्य की समस्याओं को समझने और निराकरण में सहूलियत हुई है. इस फेहरिस्त में 21 जून 2023 को सड़कों की मौजूदा स्थिति को लेकर समीक्षा समीक्षा बैठक आहूत होगी. ज्ञात हो, सीएम राज्य की सड़कों को लेकर शुरूआती दौर से ही गंभीर रहे हैं. राज्य में सड़कों का नेटवर्क बढाने व सुदृढ़ीकारण हेतु बजट में भी उपबंध किया गया था.
पूर्व में भी सीएम के द्वारा उपयोगिता के आधार पर अच्छी सड़कें समय पर बनाने के निर्देश दिए गए थे. माइन्स एरिया में डेडिकेटेड सडक बनाने व ग्रामीण मुख्यालयों की राज्य मार्ग से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. ज्ञात हो, प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़कें 5 वर्ष बाद राज्य सरकारों के लिए बोझ बन जाती है. 5 वर्षों के बाद देख-रेख के अभाव में सड़कें जर्जर व ध्वस्त हो जाती हैं. विधायक अथवा सांसद फंड के सिवाय अन्य कोई इन सड़कों का खेवनहार नहीं दिखता है.
राज्य सरकार के पास के अबतक कोई ऐसी योजना नहीं थी जिसके आसरे इन सड़कों की मरम्मत कराया जा सके. नतीजतन, जनता को इसका खामियाजा भुक्तना पड़ता है. और आंकड़ों के अनुसार देश भर में ऐसी सड़कों की संख्या हजारों में है. झारखण्ड की मौजूदा हेमन्त सरकार में ऐसे जर्जर सड़कों की मरम्मत व देख-रेख के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क पुनरुद्धार योजना लाई गई है. जिसमें सांसद-विधायक की अनुशंसा की अनिवार्यता नहीं होगी.
झारखण्ड की सभी पुरानी सड़कों की मरम्मत चमकाया जाएगा : आलमगीर आलम
इस सन्दर्भ में ग्रामीण विकास मंत्री, आलमगीर आलम का वक्तव्य आ चुका है कि विभाग राज्य के सभी पुरानी सड़कों का मरम्मत कराएगा. हेमन्त सरकार राज्य की 700 किमी सड़क की मरम्मत की योजना पर काम कर रही है जो शीघ्र ही धरातल पर चमकते सड़क के रूप में दिखेगा. ज्ञात हो, राज्य में वर्षो से ध्वस्त सड़कों की मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री सड़क पुनरुद्धार योजना बनी है. जिसके तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की जर्जर 700 किमी सड़कों का पुनरुद्धार प्रस्तावित है.
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क पुनरुद्धार योजना के तहत जर्जर सड़कों की होगी मरम्मत
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़कों की मरम्मत व देख-रेख ठेकेदार एजेंसियां 5 वर्षों तक करते हैं. इसके बाद इन सड़कों की मरम्मत के लिए कोई योजना नहीं होती. नतीजतन धीरे-धीरे ये सड़कें जर्जर व ध्वस्त हो जाते हैं. झारखण्ड में ऐसी सड़कों की एक लंबी सूची है. जनहित में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क पुनरुद्धार योजना के तहत इन सड़कों की मरम्मत और देखरेख हो सकेगा. शुरुआत में इसमें 700 किमी सड़कों के मरम्मत का प्रविधान है. आगे इसे विस्तारित किया जाएगा.