झारखण्ड : राज्य की जनता को विभिन्न सेवा देने के मामले में वर्तमान सरकार का आंकड़ा 96.32 फीसदी रही है. जो कि देश भर अव्वल है. इसे गुड गवर्नेंस नहीं कहगे तो फिर किसे कहेंगे.
रांची : पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन के कुशल नेतृत्व में झारखण्ड राज्य न केवल सिलसिलेवार तौर पर सामाजिक आर्थिक, शैक्षणिक और ऐतिहासिक तौर उपलब्धियां हासिल कर रहा था, देश में परचम भी लहरा रहा था. स्वच्छता से लेकर अर्थव्यवस्था सुदृढ़ीकरण के मामले तक में राज्य को सम्मान प्राप्त हुआ. महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी इस ऐतिहासिक साक्ष्य का हिसा रही है. मसलन, कहा जा सकता है कि उस हेमन्त सरकार के कुशल और संवेदनशील नेतृत्व में झारखण्ड लगातार देश में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा था.
राज्य की विडंबना है कि झारखण्ड हित के ऐसे शिल्पकार सीएम को आज सामन्ती विचारधारा ने जेल में ठूस रखा है. लेकिन पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा था कि गठबंधन सरकार किसी भी परिस्थिति में अपना कार्यकाल पूर्ण करेगी. और उनके द्वारा राज्यहित में लिए गए ठोस निर्णयों को आगे भी बढ़ेगी. दूरदर्शी सोच पर आधारित उनका यह कथन धरातल पर सत्य होता प्रतीत हो चला है. ज्ञात हो, हेमंत सरकार के नीव पर कड़ी वर्तमान सरकार के नीतियों के अक्स में सेवा देने के मामले में झारखण्ड ने अव्वल राज्य होने का भी गौरव प्राप्त कर लिया है.
तय समय पर 96.32% के आंकड़े के साथ सेवा कार्य का निबटारा
झारखण्ड राज्य का सेवा गारंटी अधिनियम के तहत तेजी से आम नागरिकों को स्वाएं मुहैया कराया जाना दर्शाता है कि वर्तमान सरकार पूर्व के हेमन्त सरकार की लिगेसी को सफलता पूर्वक आगे बाधा रही है. तय समय में सेवा का अधिकार के तहत 13605 पोस्टमार्टम रिर्पोट जारी किए गए. होल्डिंग टैक्स से जुड़े 80% से अधिक मामले निपटाए गए. 81.82% लाइसेंस दिए गए. स्वास्थ्य चिकित्सा में 98.34% मामलों का निष्पादन हुआ .
श्रम विभाग ने 92.32% आवेदनों के आलोक में तय समय पर सेवा दी गई. परिवहन विभाग 91.38% मामले निपटाए. झारखण्ड सरकार सेवा देने की गारंटी अधिनियम के तहत विभिन्न सेवाओं से जुड़े कुल 16415 आवेदन के विरुद्ध 15812 मामलों का निपटारा तय समय में करने में सफल हुई है. रिपोर्ट के अनुसार यह आंकडा 96.32% है. अभी 121 आवेदन निपटारे की दिशा में तेजी से आगे बढ़ चली है. यह रिपोर्ट वर्तमान झारखण्ड सरकार के लोकतांत्रिक शासन का वकालत कर सकती है.