जो कहते हैं वही करते हैं – सीएम हेमन्त सोरेन, झारखण्ड 

झारखण्ड : शायद मौजूदा दौर में देश भर में हेमन्त सोरेन एक मात्र ऐसे सीएम हैं जो मंचों से यह हुंकार भरते हैं – हम जो कहते हैं वही करते हैं. जो झारखण्ड राज्य के लिए एक बेहतरीन खबर है. 

रांची : देश के वर्तमान राजनीतिक वातावरण में जहाँ केन्द्रीय बीजेपी सरकार से लेकर उसकी तमाम डबल इंजन सरकार पर राज्य सरकारों पर वादा खिलाफी या चुनावी एजेंडे से मुकरने का आरोप लगते हैं. वहीं झारखण्ड देश का एक मात्र प्रदेश है जहां के सीएम मंचों पर चढ़ते ही हुंकार भरते हैं कि वह जो कहते है वही करते हैं. यानी वह अपनी जनता से जो वादा करते है वह उसे विपरीत परिस्थितियों में भी निभाते हैं. वहीँ बीजेपी के बाबूलाल मरांडी अपने जुबान से मुकरने के लिए प्रसिद्धि पाई है.

जो कहते हैं वही करते हैं - सीएम हेमन्त

स्मार्ट शहरों की लाइव रैंकिंग में रांची शहर का पूरे देश भर में स्थान दूसरा 

सीएम द्वारा जनहित में लिए गए ठोस निर्णय से ही ऐसा संभव होता प्रतीत होता है. मौजूदा दौर में देश भर में झारखण्ड का उठता ग्राफ व जन निर्णय उपरोक्त तथ्य की सत्यता पर मुहर भी लगाती है. ज्ञात हो, केंद्र की स्मार्ट शहरों की लाइव रैंकिंग में रांची शहर को देश भर में दूसरा स्थान मिला है. और पहला स्थान गुजरात को. ऐसा क्यों है मोदी युग में समझा जा सकता है. जबकि स्मार्ट सिटी वाले शहरों के विकास के आधार पर झारखण्ड को देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. 

ज्ञात हो, हेमन्त शासन में स्मार्ट सीटी का विकास कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. रांची के धुर्वा क्षेत्र में विकसित हो रहे रांची के स्मार्ट सिटी में आधारभूत संरचना के विकास का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. और बहुत जल्द बाकी निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा. तीन चरणों में आवासीय, मिक्स यूज, इंस्टिट्यूशनल, हेल्थ सेक्टर और पब्लिक सेमी पब्लिक नेचर के कई बड़े प्लॉट का इ ऑक्शन कार्य भी संपन्न हो चुका है. चौथे चरण के ऑक्शन कार्य भी प्रक्रियाधीन है.

सीएम हेमन्त का मरङ गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना

झारखण्ड शोषित-वंचित समाज के मेहनती और होनहार बच्चों का राज्य है. इनकी प्रतिभा को दुनिया के सामने मरङ गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के जरिए लाने वाले हेमन्त देश के पहले सीएम हैं. आज उनका दूरदर्शी सोच ने हकीकत का रूप ले लिया है. झारखण्ड के ये गरीब युवा अब शिक्षा के क्षेत्र में विदेशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहें हैं. पूर्वी सिंहभूम, भाटिन गांव के अजय हेंब्रम ने लंदन के यूनिवर्सिटी में डिस्टींक्शन के साथ डिग्री प्राप्त की है. 

अजय हेंब्रम न केवल खुश है. कहते हैं कि भले ही डिग्री के लिए पढ़ाई उन्होंने की है लेकिन इसका उपलब्धि का श्रेय झारखण्ड के सीएम  हेमन्त सोरेन और मंत्री चंपई सोरेन को जाता है. जिनकी दूरदर्शी सोच ने उन जैसे युवाओं को वैश्विक मंच पर मरङ गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के जरिए उनको को प्रूव करने का अवसर दिया है. कहते हैं कि अब वह लोगों के बीच अपने समाज, राज्य और देश की और भी बेहतर छवि बनाने का प्रयास करेंगे.

प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति की समस्याओं के लिए स्कालरशिप हेल्पलाइन शुरू

हेमन्त शासन में अब प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति से संबंधित समस्याओं से अब झारखण्ड के छात्रों को निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाये गए हैं. छात्रवृति से सम्बंधित सभी समस्याओं के सुगम निस्तारण हेतु झारखण्ड सरकार के आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय के द्वारा स्कालरशिप हेल्पलाइन शुरू की गयी है. यह नयी ठोस व्यवस्था राज्य के छात्रों के शिक्षा पाने के मार्ग को सुगम बनाने की दिशा में कारगर युक्ति साबित होगा.

स्कालरशिप हेल्पलाइन के अंतर्गत तीन अति आवशक प्रावधान किए गए हैं. छात्र अपनी समस्या के समाधान हेतु टोल फ्री नंबर 1800-599-1289 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त व्हाट्सप्प नंबर 9440256299 पर और X (ट्विटर) अकाउंट @TWC_Office_Jhar पर भी अपनी समस्या को पंजीकृत क्र सकते हैं. उपरोक्त तीन माध्यमों से प्राप्त समस्याओं का प्रत्युत्तर/निराकरण/निस्तारण 48 घंटे के भीतर किया जायेगा.

नोट ; इस नयी व्यवस्था के तहत छात्र अपनी समस्या के समयनिष्ठ निस्तारण के लिए अपनी छात्रवृति आवेदन संख्या, पूरा नाम, अकादमिक वर्ष, मोबाइल नंबर, एवं जिले के साथ अपनी समस्याओं का उल्लेख कर सकेंगे.

Leave a Comment