हेमन्त सरकार: शिक्षा के साथ अर्थव्यवस्था भी ले रहा ठोस आकार 

झारखण्ड : हेमन्त सरकार में आधुनिक वैज्ञानिक सोच को मिला रहा तरजीह. शिक्षा के बाद अब राज्य में अर्थव्यवस्था ले रहा है ठोस आकार. इलेक्ट्रोनिक उत्पादन के दिशा में सरकार के बढ़े कदम.

रांची : झारखण्ड एक खनिज सम्पदा से परिपूर्ण राज्य है. लेकिन पूर्व के सरकारों के बाहरी समर्थित नीतियों के अक्स में राज्य 20 वर्षों से अपने दुर्भाग्य पर रो रहा था. राज्य की शिक्षा, स्वास्थ्य, अर्थवयवस्था जैसे तमाम मूल भूत आयामों को साजिशन हासिये पर धकेला गया. लेकिन, हेमन्त शासन में विपक्षीय चुनौतियों के बावजूद यह परिदृश्य बदल रहा है. और शिक्षा, स्वास्थ्य, अर्थवयवस्था जैसे तमाम आयाम धीरे-धीरे ठोस आकार ले रहा है.

हेमन्त सरकार: शिक्षा के साथ अर्थव्यवस्था भी ले रहा ठोस आकार

ज्ञात हो, पूर्व के बीजेपी सारकार के नीतियों के अक्स में राज्य के टाटा समूह जैसे मूल उद्योगिक घराने की अनदेखी कर अडानी जैसे भ्रष्टाचारी उद्योगपति को तरजीह मिली. नतीजतन टाटा समूह के कई प्रोजेक्ट जो राज्य को रोजगार से लेकर उत्पादन के दिशा में मजबूती दे सकती थी, अधर में लटकने को विवश हुआ. लेकिन, मौजूदा हेमन्त सरकार के नीतियों तले टाटा समूह जैसे उद्योग में आशा जगी है. और वह झारखण्ड विकास के मद्देनजर फिर से आगे बढ़ने की इच्छा जताई है.  

अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से 14 जून झारखण्ड साबित हुआ एक और अच्चा दिन 

सीएम हेमन्त सोरेन की 14 जून 2023 को टाटा समूह के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में निवेश के मद्देनजर जमशेदपुर में न्यू ग्रीन टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट के विस्तार (हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी इंजन आधारित वाहन निर्माण) की संभावनाओं पर चर्चा हुई. अधिकारियों के द्वारा सीएम के समक्ष पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ग्रीन टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट से सम्बंधित जानकारी रखी गई . 

टाटा मोटर्स एवं टाटा कमिंस हाइड्रोजन इंजन वाले वाहन भी बनाने की तैयारी कर रही है. जिसके तहत टाटा मोटर्स का ऑटोमोबाइल सेक्टर में शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करना का लक्ष्य है. और राज्य सरकार से सहयोग की अपेक्षा की गई. सीएम हेमन्त सोरेन ने वाहन मैन्युफैक्चरिंग प्लानिंग की विस्तृत जानकारी लेने के बाद टाटा समूह को सहयोग का भरोसा दिया. सीएम ने स्पष्ट कहा कि वैश्विक ग्लोबल वार्मिंग के अक्स में ग्रीन टेक्नोलॉजी देश व झारखण्ड का भविष्य है.  

एशिया मेटल्स लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के साथ सीएम की मुलाकात 

सीएम हेमन्त सोरेन की मुलाक़ात पैन एशिया मेटल्स लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पॉल लॉक के साथ मुलाकात हुई. सीएम के समक्ष पॉल के द्वारा झारखण्ड में लिथियम खनिज के क्षेत्र में  अपार संभावनाएं होने की बात कही गई. ज्ञात हो, लिथियम खनिज का उपयोग बैटरी बनाने में होता है. बताया गया कि कोडरमा, हजारीबाग समेत अन्य क्षेत्रों में लिथियम खनिज होने की जानकारी मिली है. मसलन, पैन एशिया मेटल्स लिमिटेड की टीम झारखंड भ्रमण पर है. 

पॉल के द्वार कहा गया कि पैन एशिया मेटल्स लिमिटेड झारखण्ड में लिथियम खनन के क्षेत्र में निवेश करना चाहती है. सीएम ने कहा कि राज्य में विभिन्न खनिजों के साथ लिथियम मिलने की खबर अच्छे संकेत हैं. कंपनी लिथियम उत्खनन में निवेश के लिए केंद्र व राज्य सरकार के लिथियम उत्खनन प्रावधानों के तहत कार्य योजना बनाकर प्रस्ताव खान व भूतत्व विभाग को उपलब्ध कराएं. राज्य सरकार हर निवेशकों की भांति पैन एशिया मेटल्स लिमिटेड को भी सहयोग करेगी. 

DELOITTE TOUCHE TOHMATSU INDIA LLP के सलाहकार से सीएम की मुलाकात 

सीएम हेमन्त सोरेन से DELOITTE TOUCHE TOHMATSU INDIA LLP के सलाहकार अनुराग श्रीवास्तव एवं पार्टनर कुशल सिंह की मुलाकात हुई. सीएम के समक्ष दोनों सलाहकारों ने संयुक्त रूप से कहा कि DELOITTE TOUCHE TOHMATSU INDIA LLP झारखण्ड में इकोनामिक डेवलपमेंट अपॉर्चुनिटी क्षेत्र में कार्य करना चाहती है. कई क्षेत्रों में इकोनामिक कॉरिडोर की स्थापना कीइच्छा जताई. सीएम ने सहयोग करने की बात कही. 

Leave a Comment