कल्पना सोरेन का प्रत्याशी चुना जाना विपक्ष के लिए वज्राघात 

कल्पना सोरेन ने झारखण्ड की सशक्त आवाज बन जिसे बीजेपी ने हेमन्त सोरेन के जेल के साथ समाप्त मान लिया था की मंशा पर पानी फेर दिया था. अब झामुमो ने उन्हें प्रत्याशी बना विपक्ष पर वज्राघात किया है

रांची : अलग झारखण्ड के दौर से ही सरना आदिवासी धर्म कोड, 1932 आधारित स्थानीय-नियोजन नीति, 27% पिछड़ा आरक्षण, स्थानीय भाषा- संस्कृति की पहचान की मांग प्रबल रही है. तमाम मांगों के मद्देनजर राज्य के मूलवासियों को झूठे सपने दिखाये जाने के अक्स में बीजेपी का सच लंबा और अधिकाँश शासन का रहा. लेकिन उसने मांग के विपरीत नीतियां लागू की. जबकि राज्यवासियों की इस वाजिब मांग को केवल पूर्व सीएम आदिवासी हेमन्त सोरेन का शासन ही आगे लेकर बढ़ा.

बतौर प्रत्याशी कल्पना विपक्ष पर वज्राघात

झारखण्ड के महत्वपूर्ण विधेयकों को साजिशन ख़ारिज करने की मंशा के अक्स में पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन को भली भांति पता था कि राज्यवासियों के जायज मांगे तभी पूरी हो सकती है जब पूंजीपति समर्थित मोदी सरकार का केंद्र से विदाई होगी. मसलन, तमाम चुनौतियों के बीच हेमन्त सोरेन ने सत्ता सुख त्याग जेल जाना पसंद किये लेकिन, मोदी नीतियों और प्रलोभन का समर्थन नहीं किए. नतीजतन, राज्यवासी उनके जेल प्रवास को झारखंडी संघर्ष के साथ जोड़ कर देख रही है. 

बाहरी जुल्म के विरोध का अक्स है शिबू सोरेन और झारखण्ड मुक्ति मोर्च 

अलग झारखण्ड के पूर्व जहाँ यह क्षेत्र खनिज लूट के अक्स में मूलवासियों के शोषण का सच लिए है. तो वहीँ शिबू सोरेन, बिनोद बिहारी महतो और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का उभार विरोध का सच लिए है. यह परम्परा पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन निभाते दिखे. मसलन उन्हें जेल के आसरे समाप्त करने का प्रयास हुआ है. लेकिन कल्पना सोरेन के हुंकार ने बीजेपी के लड्डू का मिठास को खटास में बदल दिया. और वह एक मजबूत नायिका के रूप में झामुमो की उस परम्परा को सम्मान देती दिख चली है. 

ज्ञात हो, कल्पना सोरेन ने न केवल कुशलता पूर्वक झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को संभाला है, अगली पंक्ति में खड़ा हो झारखण्ड की सशक्त आवाज बन जिसे बीजेपी ने हेमंत के साथ समाप्त मान लिया था के मंशा पर पानी दिया था. आदिवासी-दलित, पिछड़ा वर्ग व राज्य भर की महिलाओं में उनकी स्वीकार्यता पहले ही विपक्ष के होशा उड़ा रहे थे. ऐसे में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने कल्पना सोरेन को गांडेय विधानसभा के लिए प्रत्याशी चुन विपक्ष और उसके नीतियों पर वज्राघात किया है .

Leave a Comment