झारखण्ड : INDIA के पक्ष में तानाशाह के विरुद्ध जन उलगुलान

झारखण्ड : वीरांगना बहनें श्रीमती कल्पना सोरेन और श्रीमती सुनीता केजरीवाल केन्द्रीय तानाशाह से देश को बचने हेतु लोहा ले रहीं हैं. तो हम भाइयों का फर्ज बनता है कि इनकी लोकतांत्रिक मुहीम साथ दें. 

रांची : नारकीय जीवन के अक्स में SC, ST, OBC, महिला, किसान, सभी वर्गों के गरीब व बुद्धिजीवी जनता का NDA के प्रति विरोध INDIA गठबंधन के उलगुलान न्याय महारैली में उमड़ी जन बहाव के रूप में दिखे. रांची का बड़ा मैदान जनता की भीड़ से पटा जाए. और आप पार्टी के सांसद संजय सिंह पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन के माध्यम से दिल्ली के जन-जीवन रक्षा को लेकर राज्य का आभार जताए, तो झारखण्ड पहचान के मद्देनजर पूर्व सीएम के प्रयासों को जरुर समझा जा सकता है.

INDIA के पक्ष में तानाशाह के विरुद्ध जन उलगुलान

इंडिया गठबंधन के मंच से संजय सिंह कहे कि कोरोना के दौरान जब दिल्ली को ऑक्सीजन की आवश्यकता थी. तो पीएम ने मुंह मोड़ लिया और लोगों को ताली-थाली बजाने की नशीहत दी. उस भीषण संकट के दौर में झारखण्ड के पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन ही वह शख्स थे जिन्होंने कई चुनौतियों के बावजूद भी दिल्ली को ऑक्सीजन मुहैया कराई जिसे जाने बची. जहाँ यह प्रकरण झारखण्ड को गौरवान्वित करता है तो वहीं मोदी सरकार के कोरोना प्रबंधन की विफलता को दर्शाता है. 

यही नहीं संजय सिंह ने कहा कि हमारे देश की दो वीरांगना बहनें श्रीमती कल्पना सोरेन और श्रीमती सुनीता केजरीवाल केन्द्रीय सरकार के तानाशाही नीतियों से देश को बचने हेतु मोर्चा संभाली प्रथम पंक्ति में खड़ी हैं. तो हम भाइयों का फर्ज बनता है कि इनकी लोकतंत्र और संविधान बचाने की मुहीम में आगे बढ़ कर साथ दें. और देश के SC, ST, OBC, महिला, किसान, युवा, सभी वर्गों के गरीब व बुद्धिजीवी जनता के अधिकारों को संरक्षण देने के मद्देनजर इनकी लड़ाई को मजबूती बनाएं.

Leave a Comment