झारखण्ड : 9 लाख परिवारों को 3 महीने में मिलेगा अबुआ आवास

गिरिडीह : अबुआ आवास स्वीकृत पत्र वितरण समारोह में सीएम चम्पाई सोरेन ने एलान किया अगले 3 महीने में राज्य के 9 लाख परिवारों को मिलेगा अबुआ आवास योजना का लाभ.

गिरिडीह : झारखण्ड में दिशोम गुरु शिबू सोरेन का एक आन्दोलनकारी के रूप में तमाम सुदूर क्षेत्र तक पैंठ रखती पहचान है. ऐसे में आदिवासी-मूलवासी के बीच पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन के प्रति बतौर शिबू पुत्र स्नेह तो पहले से ही रही है. जन कल्याणकारी योजनायें और झारखण्ड हित नीतियों के अक्स में बतौर सीएम वह लगभग सभी के हृदय में बसने में सफल हुए हैं. ऐसे में केन्द्रीय शक्तियों के अक्स में उनकी तानाशाही गिरफ्तारी राज्यवासियों रास नहीं आ रहा है जिससे झारखण्ड बीजेपी की मुश्किलें बढ़ चली है. 

9 लाख परिवारों को 3 महीने में मिलेगा अबुआ आवास

वहीँ दूसरी तरफ राज्य के वर्तमान सीएम चम्पाई सोरेन के द्वारा राज्य भर में पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन की नीतियों और योजनाओं को धलातल पर उतारने के मद्देनजर गतिविधियां तेज कर दी गयी है. इसी कड़ी में हेमन्त के कार्यकाल में केन्द्रीय योजना से वंचित राज्य के गरीब परिवारों को ‘अबुआ आवास योजना’ तहत 3 कमरों वाला, किचन व शौचालय युक्त आवास मुहैया करने की पहल समेत अन्य सभी महत्वपूर्ण जन हित योजनाओं को मौजूदा सीएम के द्वारा आदर पूर्वक और तेजी से जनता को समर्पित किया जा रहा है. जिसे जनता की सराहना मिल रही है.

गिरिडीह, बोकारो, धनबाद को मिला अबुआ आवास योजना’ का लाभ 

इस कड़ी में वर्तमान सीएम चम्पाई सोरेन कोयलांचल की धरती गिरिडीह पहुँच आयोजित ‘अबुआ आवास योजना’ कार्यक्रम में शामिल हुए. यह शिबू सोरेन की आन्दोलन की धरती रही है. वहां उन्होंने कहा कि तीन जिला बोकारो, धनबाद और गिरिडीह के 35 हजार से ज्यादा आवासविहीन परिवारों को अबुआ आवास दिया जा रहा है. राज्य की विडंबना है कि यहां के कोयले से देश को रोशन हो रहा है लेकिन इन जिलों में ग्रामीण जनता आज भी कच्चे मकान झुगी-झोपड़ी में जीवन-यापन को विवश हैं. और केंद्र सरकार ने इन्हें अपने हाल छोड़ दिया है. 

पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन ने राज्य के आदिवासी, दलित, पिछड़ा, समेत तमाम मूलवासी वर्गों के बीच जाकर उनकी स्थिति को समझने का प्रयास किया है. उनके उस मानवीय सोच को वर्तमान सरकार तेजी से आगे बढाते हुए इनकी आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत करने का प्रयास कर रही है. राज्य में सभी मूलभूत सुविधाओं और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने पर जोर दिया जा तह है. वहीँ आदिवासी समुदाय के बीच केन्द्रीय सामन्ती भेद-भाव का मेसेज जा चुका है. मसलन, तमाम परिस्थितिययों बीजेपी की सिरदर्दी अभी से बढाने लगी है.

अगले 3 महीने में राज्य के 9 लाख परिवारों को मिलेगा आवास

गिरिडीह में सीएम चम्पाई सोरेन के द्वारा एलान किया गया कि अगले 3 महीना में राज्य के 9 लाख गरीब जरूरतमंद आवासविहीन परिवारों को अबुआ आवास योजना का लाभ मुहैया कराया जाएगा. इसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि वह विकास की राह में खड़े अंतिम पायदान के व्यक्ति तक राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचा पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन के राज्य हित सपने को साकार करेंगे और के भविष्य को आकार देंगे. उनका प्रयास है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत होगी.

Leave a Comment