मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना ग्रामीण विकास के लिए ठोस आधार 

झारखण्ड : हेमन्त सरकार में कम जनसंख्या वाले गांव में एप्रोच रोड निर्माण. 15000 KM सड़क के पुनर्निर्माण. ग्रामीण क्षेत्रों के पथ निर्माण कार्य को प्राथमिकता, ग्रामीण विकास को देगा ठोस आधार. 

रांची : किसी भी गांव, प्रखंड, पंचायत, शहर, राज्य व देश की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, चिकित्सीय व सांस्कृतिक विकास में सड़कें अहम भूमिका निभाती है. साथ ही सरकारों की नीतियों, योजनाओं व क़ानून व्यवस्था भी अंतिम छोर तक आसानी से पहुंचती है. ऐसे में केन्द्रीय नीतियों के अक्स में देश भर में शहरों की सड़कों की स्थिति ठीक-ठाक और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की हालात जर्जर होने का सच सामने हो तो ग्रामीण पिछड़ेपन की वजह समझी जा सकती है.

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना ग्रामीण विकास के लिए ठोस आधार 

झारखण्ड के सीएम हेमन्त सोरेन के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क पुनरुद्धार योजना के रूप में इस गंभीर मसले का हल निकाला गया है. ज्ञात हो, प्रधानमन्त्री सड़क योजना के तहत बनी सड़कों की देख-रेख केवल 5 वर्षों तक होती है. और 5 वर्ष के बाद यह सड़क अधर में लटक जाते हैं. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की जीवन गति व विकास की दौड़ थम जाती है. ऐसे में सीएम हेमन्त सोरेन के द्वारा ग्राम सड़क पुनरुद्धार योजना की शुरुआत ग्रामीण जन जीवन के विकास को ठोस आधार देगा. 

पथ निर्माण विभाग तथा ग्रामीण कार्य विभाग की कार्य प्रगति की समीक्षा

सीएम हेमन्त के द्वारा मंत्री आलमगीर आलम की उपस्थिति में पथ निर्माण तथा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्य प्रगति की समीक्षा हुई. सीएम के द्वारा नए सड़क निर्माण एवं पुराने सड़कों के पुनर्निर्माण तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिया गया. ग्रामीण कार्य विभाग को 15000 KM सड़क पुनर्निर्माण 1 वर्ष में पूरा करने के निर्देश दिए गए. साथ ही प्राथमिकता के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर सड़क, पुल-पुलिया के मरम्मतीकरण के निर्देश दिए गए.

ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य पर फोकस के मद्देनजर, प्रखंड मुख्यालय, सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेलवे स्टेशन, बस डिपो, महाविद्यालय/विद्यालय, पंचायत कार्यालय, हाट बाजार, स्वास्थ्य उपकेंद्र जैसे महत्वपूर्ण केन्द्रों के सड़कों की तेजी से निर्माण के निर्देश दिए गए. साथ ही इसके लिए सॉफ्टवेयर आधारित मेकैनिज्म तैयार करने को कहा गया. और राज्य में स्थापित टोल टैक्स केंद्रों पर मैनुअल टोल टैक्स को बंद कर फास्टैग सर्विस लागू करने के निर्देश दिए गए.

सीएम हेमन्त के नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण को मिली प्राथमिकता

बैठक में सीएम हेमन्त के द्वारा स्पष्ट कहा गया कि राज्य में गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण सरकार की प्राथमिकता है. इसलिए सड़क के स्टोन, चिप्स जैसे सभी सामग्रियों की अनिवार्य जांच सुनिश्चित हो. साथ ही राइडिंग क्वालिटी चेकिंग मशीन का भी उपयोग सुनिश्चित हो. सरकार सड़क निर्माण कार्य में फंड की कमी नहीं होने देगी. नई-पुरानी सड़कों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मतीकरण के लिए डीपीआर एवं टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाई जाए. 

पुनर्निर्माण कार्यों के लिए चिन्हित रोड का फोटो तथा वीडियो अनिवार्य रूप से सॉफ्टवेयर में अपलोड हो. कम जनसंख्या वाले गांव में भी एप्रोच रोड का निर्माण हो. विभाग प्रत्येक महत्वपूर्ण रोड का डिजिटल हिस्ट्री बुक तैयार करे. इस दौरान प्रस्तावित सहजानंद चौक से जज कॉलोनी (एसीबी) ऑफिस के निकट तक एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य की पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन पेश की गई. तथा एलिवेटेड निर्माण कार्य से जुडी बिंदुवार जानकारी भी सीएम को दी गई.

Leave a Comment