झारखण्ड : सरकार गठन माह में जिला भ्रमण के दौरान सीएम हेमन्त सोरेन का SC, ST व OBC वर्ग को बौधिक रूप से मजबूत होने व सभी को योजनाओं खुद जुड़ने व दूसरों को जुड़ने के लिए प्रेरित करने की बात कहना. राज्य के विकास में मील पत्थर साबित होगा.
गुमला : झारखण्ड में पलामू प्रमंडल 20 वर्षों तक विकास की राह जोहता रहा है. जब कि यह अमर स्वतंत्रता सेनानी नीलाम्बर-पीताम्बर की धरती है. सीएम सोरेन के मौजूदा दौर में इस प्रमंडल की समस्याओं को गंभीरता से रेखांकित किया जा रहा है. ज्ञात हो, सीएम सोरेन सरकार गठन माह में खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर स्वयं राज्य के जिलों का भ्रमण कर सीधा जन संवाद स्थापित कर रहे हैं और धरातल की सच्चाई का आंकलन कर रहे हैं. ताकि शासन प्रणाली को और साधा जा सके.
राज्य के विकास में SC, ST व OBC वर्ग को बौद्धिक रूप से मजबूत होने की जरूरत
इस कार्यक्रम के तहत सीएम 12 दिसम्बर 2022 को गुमला स्थित सेंट अंजेला छात्रावास पहुंचे. वहां पढाई करने वाले छात्राओं द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाज से सीएम का स्वागत किया गया. इस दौरान सीएम भावुक व खुश दिखे. उन्होंने अभिभावक के स्वर में छात्राओं से कहा कि ‘आप खूब मन लगाकर पढ़ें. सरकार आपके पढाई में हर संभव सहयोग करेगी. क्योंकि राज्य के विकास के लिए आदिवासी, दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग को बौद्धिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है.
जाहिर है सीएम सोरेन का यह वक्तव्य राज्य के विकास में ही नहीं देश के विकास में भी मील का पत्थर साबित होगा. सीएम के द्वारा SC, ST व OBC व अल्पसंख्यक वर्ग की बौद्धिक मजबूती में शिक्षा को सबसे बेहतर माध्यम बताया जाना, निश्चित रूप से उनकी दूरदर्शिता को दर्शाता है. और झारखण्ड राज्य का एक सच्चे अभिभावक के रूप में उनकी स्पष्ट तस्वीर जनता के बीच उभारता है. ज्ञात हो, हेमन्त शासन में शिक्षा के क्षेत्र में कई बुनियादी बदलाव हो रहे हैं. जिसका लाभ राज्य के हर गरीब वर्ग को मिल रहा है.
युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों के लिए सरकार दे रही आर्थिक सहयोग
झारखण्ड राज्य में छात्राओं की बेहतर शिक्षा हेतु सरकार द्वारा सभी जरुरी कदम उठाये जा रहे हैं. मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ जैसे क्षेत्रों में सरकार युवाओं की मदद कर रही है. यूपीएससी, जेपीएससी, बैंकिंग, रेलवे, एसएससी, जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को आर्थिक सहायता योजना के तहत प्रदान की जा रही है. छात्रवृत्ति की राशि में भी इजाफा किया गया है. जिसका सीधा लाभ राज्य के आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक समेत सभी गरीब वर्ग के बच्चों को मिल रहा है.
विदेश में उच्च शिक्षा के लिए सरकार उठा रही है पूरा खर्च
ज्ञात हो, झारखण्ड राज्य में सरकार द्वारा जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय योजना के माध्यम से आदिवासी, दलितों, पिछड़ा और अल्पसंख्यकों को विदेशों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के रास्ते खोले गए हैं. उनके राहों में आने वाली आर्थिक तंगी का भार सरकार के द्वारा उठाया गया है. सरकार विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए पूरा खर्च छात्रों को प्रदान कर रही है. साथ ही लगातार अपील भी कर रही है कि युवा सरकार की योजनाओं से जुड़े और अपना व राज्य का भविष्य संवारने में सहयोग करें.