झारखंडी महिलायें संघर्ष से तनीक भी नहीं घबराती -कल्पना सोरेन स्पष्ट उदाहरण 

रांची : कल्पना सोरेन – 6 मई 2024, नेमरा में अपने स्व. ससुर राजाराम सोरेन के श्राद्ध कर्म की व्यवस्था संभालीं तो 7 मई को बतौर स्टार प्रचारक चाईबासा में जन जिम्मेदारी निभाई.

रांची : नेक नियत और ईमानदार संघर्ष मानव को उसके मंजिल तक पहुंचाती है. पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन की पत्नी, कल्पना सोरेन के रूप में इसका स्पष्ट उदाहरण देखने को मिलता है. ज्ञात हो, केन्द्रीय तानाशाही नीतियों के आसरे राज्य के पूर्व सीएम को साजिशन जेल में ठूस झारखण्ड के मूलवासियों की लोकतांत्रिक आवाज को खाई में धकेलने का सुनियोजित सामन्ती प्रयास हुआ. तमाम गहराते राजनीतक संकट के बीच कल्पना सोरेन ने न केवल थामा, विपक्ष को बैकफूट पर भी धकेल दिया.

झारखंडी महिलायें संघर्ष से नहीं घबराती

ज्ञात हो, 6 मई 2024 को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बड़े भाई स्व. राजाराम सोरेन का श्राद्ध कर्म था. घर का भी कार्यकारी मुखिया जेल में है. ऐसे में कल्पना सोरेन ने बड़े ससुर के अंतकर्म से सम्बंधित विधान की जिम्मेदारी निभाई. परिवार, कुटुम, ग्रामीण, झामुमो व गठबंधन परिवार का स्वागत की. यहीं नहीं पति सह पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन को भी जेल से लेकर आई. और अनुष्ठान को संपन्न की. ऐसे हाड़ तोडू मेहनत बाद भी 7 मई को चाईबासा में भरपूर उर्जा के साथ जन जिम्मेदारी निभाईं.

झारखण्ड में चलती है केवल झारखण्डियत -कल्पना सोरेन 

यही महान विशेषता तो झारखण्ड की महिलाओं को परिभाषित करती है. राज्य की महिलायें घोर विपत्तियों में भी संघर्ष से तनीक भी नहीं घबराती हैं. ऐसे साक्ष्यों से झारखण्ड का इतिहास पटा पड़ा है. राज्य की नई पीड़ी महान इतिहास को जिवंत रूप में देख रहा है. श्रीमती जोबा माझी के समर्थन सभा में कल्पना सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी की जीत को राज्य के मान-सम्मान और स्वाभिमान से जोड़ते हुए तानशाह पर वोट की चोट की बात कही, जिसपर जनता ने एक स्वर में हामी भरी. 

जोबा माझी के समर्थन सभा में राहुल गांधी जैसे लोकतांत्रिक नायक की उपस्थिति रही. उन्होंने हर कीमत पर संविधान की रक्षा करने की प्रतिज्ञा दोहराई. कल्पना सोरेन ने कहा इस बार तानशाही के खिलाफ चुनाव जनता लड़ रही है. तानशाह ने चुनाव से पहले हेमन्त को जेल में डालकर सोचा कि जनता को भरमा चुनाव जीत लेगा, लेकिन यह झारखण्ड है, यहां केवल झारखण्डियत ही चलती है. और मूलवासी तानाशाह के सभी पैंतरों को समझते हैं.

Leave a Comment