झारखण्ड : सीएम सोरेन ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, योजनाओं से कराया अवगत. कहा आप जुड़े और दूसरों को भी जुड़ने के लिए प्रेरित करें. फूलो-झानो आशीर्वाद योजना में सहायता राशि को 10 से बढ़ाकर 25 हज़ार रुपए करने पर जल्द होगा निर्णय.
रांची : खतियानी संघर्ष यात्रा के कार्यक्रमों से सीएम हेमन्त सोरेन सरकार की स्पष्ट सोच है उभरी है कि राज्य के हर क्षेत्र के हर व्यक्ति बात सुनी जाए और उनकी समस्याओं को समझ कर समाधान किया जाए. सीएम सोरेन राज्य के जिलों का दौरा कर जनता से सीधा संवाद स्थापित किये जा हैं और जन समस्याओं के निराकरण के मद्देनजर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं.
इस कड़ी में सीएम सोरेन का भ्रमण गम्हरिया नवडीहा (पंचायत), घाघरा, गुमला में हुआ. वहां आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण के लिए सम्बंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया. सीएम ने कहा कि वे खुद क्षेत्र भ्रमण कर विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को समझने का प्रयास कर रहे हैं.
सरकार की योजनाओं, कार्यों और गतिविधियों की सराहना
सीधा संवाद कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभुकों ने अपने कार्यों और अनुभवों को सीएम के साथ साझा किया. उन्होंने सरकार के कार्यों, गतिविधियों और योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि इससे राज्य के बड़ा गरीब तबका को लाभ मिल रहा है. इसके लिए उपस्थित लाभुकों ने सीएम सोरेन के प्रति आभार जताया.
सीएम के द्वारा इस मौके पर कहा कि राज्य की महिलाओं को सम्मानजनक आजीविका से जोड़ने के लिए फूलो झानो आशीर्वाद योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत अभी 10 हज़ार की सहायता राशि दी जाती है, जिसे बढ़ाकर 25 हज़ार रुपए करने पर सरकार विचार कर रही है. आशा है कि जल्द इस मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा.
सीएम ने जलापूर्ति योजना का किया उद्घाटन
गम्हरिया के लिए जल जीवन मिशन के तहत सीएम के द्वारा जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया गया. इस योजना के तहत सम्बंधित पंचायत के 1560 घरों में पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाएगी. लोक संवाद में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक भूषण तिर्की, जीगा सुशारन होरो, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, मुख्यमंत्री के सचिव और जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.