झारखण्ड : प्रेरणा दिवस के अक्स में 15 नवंबर झारखण्ड के लिए महत्वपूर्ण. हेमन्त शासन में इस दिवस को आपकी सरकार…आपके द्वार कार्यक्रम के आसरे जन हित में समर्पित करने का हुआ है सराहनीय प्रयास.
रांची : प्रेरणा दिवस के अक्स में 15 नवंबर झारखण्ड के लिए अति मतवपूर्ण दिवस है. इस दिवस को झारखण्ड राज्य का स्थापना हुआ था. इसलिए राजकीय समारोह के आसरे इस दिवस को याद किया जाता है. इस दिवस को धरती आभा के जन्म दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. सीएम हेमन्त के शासन में इस दिवस पर आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत होती है. जिसके अक्स में जनता की समस्याओं का उनके क्षेत्र में ही हल किया जाता है.
आगामी 15 नवंबर को भी इस कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है. सीएम के द्वारा इसकी तैयारियों की समीक्षा हुई. जिसमें 15 नवम्बर के कार्यक्रमों के महत्ता के अक्स में अधिकारियों को निर्देश दिया गया. ज्ञात हो, राज्य स्थापना दिवस समारोह में कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत तथा शिलान्यास होनी है. रोजगार मेला, नियुक्ति पत्र वितरण, पुरस्कार राशि वितरण, छात्राओं के बीच राशि हस्तांतरण और परिसंपत्ति वितरण होना है.
इसमें झारखण्ड की निर्यात नीति, एमएसएमई नीति, स्टार्टअप नीति और आईटी डाटा और बीपीओ प्रमोशन नीति लॉन्च होगी. अबुआ आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का शुभारंभ होगा. सीएम ने बैठक में कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर से 29 दिसंबर तक चलने वाले “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तीसरे चरण का शुभारंभ होगा. यह सरकार का जनहित कार्यक्रम है. राज्य को इसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं.
“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” के पक्ष में निर्देश
- सरकार की आवाज समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए. सुदूर ग्रामीण में सरकार की योजनाओं का लाभ हर हाल में सुनिश्चित हो. इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कार्यक्रम के सञ्चालन से जनता को अहसास हो कि सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.
- यह कार्यक्रम पहले भी दो बार आयोजित हाउ है. कई अधिकारी इस कार्यक्रम का हिस्सा रह चुके हैं और कई पहली बार इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. ऐसे में अनुभवी अधिकारी नए अधिकारियों को सहयोग करेंगे और समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाएं.
- इस कार्यक्रम के तहत अबुआ आवास योजना, अबुआ बीर दिशोम योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा कूप योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना और मुख्यमंत्री पशुधन योजना समेत अन्य फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलना सुनिश्चित हो. प्राप्त आवेदनों का तवरित निष्पादन हो.
- कार्यक्रम के तहत लगने वाले शिविरों में आने वाले सभी आवेदकों को फलदार पौधा देना सुनिश्चित हो और उन्हें वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करें. कार्यक्रम शिविरों में हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाये जाए.
- अक्सर प्रखंडों से कई शिकायतें मिलती है कि शिविरों में समस्याओं का पूर्ण समाधान नहीं हो पाता है. कई मामले लंबित रहते हैं. ऐसे में संबंधित प्रखंड कार्यालयों का नियमित निरीक्षण हो. ग्रामीण समस्या व शिकायतों का समाधान हर हाल में निकाला जाए.