झारखण्ड : एयर एम्बुलेंस सेवा चिकित्सक के साथ होगी उपलब्ध 

झारखण्ड : सीएम सोरेन की एक और दूरदर्शी सोच – किफायती दर पर चिकित्सक के साथ एयर एम्बुलेंस सेवा के 28 अप्रैल 2023 से होगा शुभारंभ. राज्य की जनता अपने प्रियजनों का समय रहते करा पायंगे इलाज़. 

राँची : प्रियजन के इलाज के लिए सही प्राथमिक चिकित्सक या अस्पताल का चयन जितना आवश्यक है उतना ही मरीज को वहां तक जल्द पहुंचाना भी है. क्योंकि जीवन रक्षा में यही वक़्त सबसे चुनौतीपूर्ण होता है. ज्ञात हो, इस दिशा में भी सीएम सोरेन की दूरदर्शी सोच किफायती दर पर एयर एम्बुलेंस सेवा के रूप में सामने आया है. सीएम के द्वारा 28 अप्रैल 2023 को इस सेवा का शुभारंभ होना है. योजना के क्रियान्वयन हेतु सभी विभागों को सूचित किया जा चुका है.

air1झारखण्ड : एयर एम्बुलेंस सेवा चिकित्सक के साथ होगी उपलब्ध 

झारखण्ड में एयर एम्बुलेंस सेवा की प्रमुख विशेषताएँ

इस सेवा के तहत Twin engine एयर एम्बुलेंस विमान राँची स्थित बिरसा मुण्डा हवाई अड्डा पर 24X7 उपलब्ध होगी. इसके अतिरिक्त झारखण्ड के अन्य हवाई अड्डों / हवाई पट्टियों यथा- देवघर, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद, गिरिडीह एवं दुमका पर भी उपलब्ध होगी. यह सेवा आपातकालीन उपकरणों (Emergency equipments) व चिकित्सक के साथ उपलब्ध होगी. और इसकी दरें बाजार दर की तुलना में काफी कम एवं किफायती होगी.

इस सेवा के प्रारंभ होने से राज्य की आम जनता को सस्ती, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. साथ ही 02 घंटे की सूचना पर एयर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध हो सकेगा. सेवा का लाभ लेने हेतु संपर्क सूत्र – पदाधिकारी का नाम एव पदनाम- गौतम सिंह, प्रशाखा पदाधिकारी . मोबाइल सं०- 8210594073, ऑफिस – 0651 – 4665515, Email- airambulance.cad@gmail.com पर संपर्क कर किया जा सकेगा.

आम जनता के लिए Air Ambulance सेवा की व्यवस्था 

  • Air Ambulance सेवा का संचालन हेतु SOP (Standard Operating Procedure) के तहत होगा. 
  • नागर विमानन प्रभाग द्वारा इस सेवा के लिए एक राज्य स्तरीय सेल का गठन किया जाएगा जो 24 x 7 active रहेगा.
  • इस सेवा हेतु एक टेलीफोन / मोबाईल नम्बर तथा एक Dedicated e-mail ID की व्यवस्था की जायेगी जो उपर्युक्त State Air Ambulance Cell द्वारा 24×7 manage किया जाएगा तथा इसी टेलीफोन / मोबाईल नम्बर एवं email के माध्यम से Air Ambulance की Booking प्रक्रिया संचालित की जाएगी.
  • State Air Ambulance Cell द्वारा Booking हेतु Enquiry प्राप्त होने पर Caller / आवेदक से संपूर्ण सूचना एक मानक प्रपत्र में संकलित की जाएगी तथा सेवा हेतु गंतव्य के अनुसार संभावित व्यय से अवगत कराया जाएगा.
  • Air Ambulance सेवा हेतु आवेदक की सहमति प्राप्त होने पर Cell द्वारा उनसे सभी वांछित दस्तावेज / सूचना तथा शत-प्रतिशत अग्रिम राशि की प्राप्ति बैंक खाता के माध्यम से प्राप्त की जाएगी तथा Air Ambulance Operator को कार्यादेश निर्गत किया जाएगा.
  • (v) कार्यादेश निर्गत होने के अधिकतम 02 (दो) घंटों के भीतर Air Ambulance Operator द्वारा Aircraft को उड़ान हेतु तैयार कर लिया जाएगा.
  • Confirmation के 04 (चार) घंटों के अंदर अथवा Scheduled Flight Departure के आधे घंटे पहले तक (जो भी पहले हो) Programme Cancel करने पर विभाग द्वारा संपूर्ण राशि आवेदक को 20 दिनों के अंदर वापस कर दी जायेगी.
  • उपरोक्त कंडिका (vi) की अवधि के बाद Programme Cancel करने पर विभाग द्वारा 10% Cancellation Charge की कटौती कर शेष राशि 07 दिनों के अंदर आवेदक को वापस कर दी जाएगी.
  • आवेदक स्वेच्छा से Flight को Reschedule करा सकता है बशर्ते प्रस्तावित Reschedule में किसी अन्य आवेदक का Programme प्रभावित न हो रहा हो.

Leave a Comment