सीएम हेमन्त की 50,000 पदों पर नियुक्ति का एलान हो रहा सच

50,000 पदों की विज्ञापन की बात सच. अवरोध में भी छात्रों के साथ खड़ी हेमन्त सरकार, निम्न वर्गीय लिपिक, महिला पर्यवेक्षिका जैसे पदों के लिए विज्ञापन जारी. 13,000 से ज्यादा पदों पर पुलिस कॉन्स्टेबल नियुक्ति प्रक्रिया शुरू.

रांची : केन्द्रीय सत्ता के अक्स में जहाँ एक तरफ नियुक्तियों का सुखाद है वहीँ झारखण्ड की हेमन्त सरकार में लगातार नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न हो रहे हैं. सीएम खुद अपने हाथों से नियुक्ति पत्र बाँट रहे हैं और नवनियुक्तों को झारखण्ड हित में काम करने की अपील कर रहे हैं. ज्ञात हो, हेमन्त शासन में राज्य में सरकारी विभागों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी आई है. भाजपा के षड्यंत्रों के बीच हेमन्त सरकार ने साहसिक कदम उठाते हुए बड़े पैमाने पर नियुक्ति करने का निर्णय लिया है.

सीएम हेमन्त की 50,000 पदों पर नियुक्ति का एलान हो रहा सच

सीएम हेमन्त सोरेन ने बीते मई माह में घोषणा की थी कि अगले कुछ महीनें के भीतर राज्य में विभिन्न विभागों से जुड़े पदों पर करीब 50,000 नियुक्तियां होगी. उनके मुताबिक जिन विभागों में बहाली होगी उसमें सर्वाधिक पद शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग की होगी. अपने एलान को सच साबित कर सीएम हेमन्त सोरेन ने साबित कर दिया है कि झारखण्ड सरकार राज्य के युवाओं के मंशा के साथ खड़ी है. और अपने वादों से कभी पीछे नहीं हटती है.

शिक्षक और पुलिस कांस्टेबल को मिलाकर केवल 40.000 पद स्वीकृत 

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) लगातार विज्ञापन जारी कर रहा है. बीते माह में सहायक शिक्षक, निम्न वर्गीय लिपिक, स्नातक स्तरीय, महिला पर्यवेक्षिका जैसी पदों के लिए विज्ञापन हो जारी हुए हैं. परीक्षायें जल्द होंगे. पीजीटी शिक्षक का रिजल्ट जारी होने को है. सीएम स्वयं नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं. झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल में कुल रिक्तियां 13,000 + पोस्ट के लिए भी जल्द विज्ञापन जारी होने वाला है. सहायक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के लिए 26000 से ज्यादा पदों पर आवेदन मांगा जा रहा है. यानी केवल शिक्षक और पुलिस कांस्टेबल के लिए ही 40,000 पद भरे जाने हैं.

नियुक्ति देने के मामले में जेपीएससी भी पीछे नहीं 

जेपीएससी भी युवाओं को नियुक्ति देने में पीछे नहीं है. झारखण्ड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर विश्वविद्यालयों में गैर शैक्षणिक पदाधिकारियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है. 21 सितंबर को इसके लिए एक विज्ञापन जारी हुआ है. इसमें कुलसचिव के छह, वित्त पदाधिकारी के सात, परीक्षा नियंत्रक के तीन तथा सहायक कुलसचिव के सात पद शामिल है. 15 अगस्त 2023 को झारखण्ड न्यायिक सेवा के अंतर्गत 138 सिविल जज (जूनियर डिविजन) की नियुक्ति होगी. झारखण्ड लोक सेवा आयोग ने यह विज्ञापन निकाला है.

सीएम हेमन्त सोरेन स्वयं बांट रहे नियुक्ति पत्र 

  • 5 अप्रैल 2023 : सीएम हेमन्त सोरेन ने 470 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिया. इसमें 173 चिकित्सा पदाधिकारी एवं 297 आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी शामिल हैं.
  • 10 मई 2023 : सीएम ने 113 सहायक लोक अभियोजक को नियुक्ति पत्र दिया.
  • 5 जुलाई 2023 : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 38 दंत चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा.
  • 3 अक्टूबर 2023 : झारखण्ड नगरपालिका सेवा के 47 सहायक अभियंताओं एवं वाणिज्यकर विभाग अंतर्गत लिपिकीय सेवा संवर्ग के 46 निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

Leave a Comment