आंगनवाड़ी बहनों ने अपने भाई-बेटे जैसा किया सीएम का अभिनंदन

झारखण्ड : मुख्यमंत्री आवास में आगंवाड़ी दीदियों द्वारा सीएम हेमन्त सोरेन, विधायक सुदिव्य कुमार व मंत्री जॉब मांझी का भाई-बेटे-बहन के रूप में ऐतिहासिक स्वागत व अभिनंदन. 

रांची : ज्ञात हो, राज्य सरकार द्वारा चयन एवं मानदेय समेत अन्य शर्त नियमावली -2022 को मंजूरी देने के खुशी में, झारखण्ड की आंगनवाड़ी बहनों द्वारा सीएम सोरेन का आभार मुख्यमंत्री आवास पहुँच कर जताया गया. निश्चित रूप से यह झारखण्ड के लिए एक ऐतिहासिक पल था. झारखण्ड की इन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका की दीदियों द्वारा सीएम हेमन्त सोरेन का, विधायक सुदिव्य कुमार और मंत्री जॉब माझी का स्वागत और अभिनंदन अपने भाई-बेटे-बहन के रूप में किया गया. 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन भी राज्य की आंगनवाड़ी दीदियों का स्वागत अपनी माता-बहन की तरह करते दिखे. मुख्यमंत्री आवास में सीएम ने आंगनवाड़ी दीदियों को घर जैसा माहौल दिया. वह खुशी से मादर-नगाड़े के थाप पर नाच रही थी, झूम रही थी, गा रही थी. अपने सीएम को हिम्मत दे रही थी, आशीर्वाद दे रही थी, बलईया ले रही थी, उत्सावर्धन कर रही थी. निश्चित रूप से झारखण्ड के राजनीति में, सीएम आवास के लिए ऐतिहासिक पल था.

आंगनवाड़ी दीदियों की समस्या से मुझे होती थी पीड़ा – सीएम 

मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी दीदियों से कहा कि आपकी समस्या देख मुझे काफी पीड़ा होती थी. जब आपके आशीर्वाद से हमारी सरकार बनी तो यह निर्णय लिया गया कि आपकी समस्याओं का समाधान होगा. आपके लिए नई मानदेय और सेवा शर्त नियमावली बनाई गई है. जो आपको, आपके परिवार को और आपके आने वाली पीढ़ी को बेहतर जीवन और सुरक्षित भविष्य देगा. 

दैनिक कर्मी, अनुबंध कर्मी या स्थाई कर्मी, जो कोई भी सरकार को अपनी सेवा दे रहे हैं, उन सभी की समस्याओं की चिंता सरकार कर रही है. सरकार ने कई बड़े निर्णय भी लिए हैं. जब से हमारी सरकार आई है, राज्यवासियों को सड़कों पर आंदोलन या धरना- प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं पड़ रही है. क्योंकि, हम आपकी मांगों को पूरी संवेदना और प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने के प्रयास में जुटे हैं. 

राज्य के स्वाभिमान और राज्य वासियों के मान-सम्मान से समझौता नहीं

राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को सुसज्जित किया जाएगा. केंद्रों में बिजली-पानी और शौचालय समेत सभी मूलभूत सुविधाएं बहाल की जाएगी. आपके सुरक्षित भविष्य के मद्देनजर मानदेय एवं अन्य सुविधाओं को लेकर आगे भी सरकार द्वारा ठोस निर्णय ली जाती रहेगी. संसाधन जुटाए जा रहे हैं ताकि आपको बोनस दिया जा सके. 

झारखंड गरीब और पिछड़ा राज्य नहीं है, इसे साजिशन पिछड़ा बनाया गया है. पिछले 20 सालों में राज्य और यहां के जनमानस के प्रति सरकारों की संवेदना नहीं रही. हमारी सरकार जब से आई है, मूलवासी-आदिवासी सहित सभी गरीब और जरूरतमंद के हित में निर्णय ले रही है. हम राज्य के स्वाभिमान और राज्य वासियों के मान सम्मान से समझौता नहीं होने देंगे. राज्यवासियों का हक-अधिकार हर हाल में मिलेगा.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू होगा 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पहला चरण काफी कारगर रहा था. अब इस कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा. उनके द्वारा जनता से आग्रह किया गया कि इस चरण में भी वह सरकार की योजनाओं से जुड़े. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भी व्यक्तिगत रूप से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए निराकरण करेंगे.

सुखाड़ से भी आंगनवाड़ी दीदियों व राज्यवासियों के सहयोग से जीतेंगे जंग -सीएम 

ज्ञात हो, कम बारिश के कारण झारखण्ड में सुखाड़ के हालात पैदा होने की आशंका जतायी जा रही हैं. हेमन्त सरकार ने इससे निबटने हेतु कमर कस चुकी है. इस संदर्भ में सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इसे लेकर चिंतित है. इसे निपटे हेतु राज्य सरकार किसान-मजदूरों और ग्रामीणों के लिए कई योजनाएं धरातल पर उतारने का प्रयास कर रही है. सीएम का मानना है कि सुखाड़ के कारण राज्य में पलायन की आशंका बढ़ चली है। 

ऐसे में जनता को इस विषम परिस्थति में अपने ही गांव-घर में रोजगार मिल सके इसका प्रबंध किया जा रहा है. ताकि राज्य में पलायन को रोका जा सके. मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी दीदियों से कहा कि जिस तरह आप ने कोरोना काल में जरूरतमंदों को मुफ्त में भोजन कराया था. उसी तरह सुखाड़ से भी निपटने में सरकार को सहयोग करें. आपकी मदद से हम निश्चित तौर पर सुखाड़ से जंग में जीत हासिल करेंगे. राज्य की इन वीरांगनाओं को जैसे इस शब्द का इंतजार था उन्होंने एक स्वर में हामी भरी.

Leave a Comment