मुख्यमंत्री सोरेन का स्पष्ट मानना है कि राज्य में सभी को हक-अधिकार मिले 

झारखण्ड : मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी प्रतिनिधिमंडल से कहा कि सरकारें आती जाती रहती है. मेरा मानना है कि हर वर्ग की जनता व सरकारी कर्मियों को हक-अधिकार मिलता रहे. राज्य की समस्याओं का स्थायी समाधान हमारी प्राथमिकता. 

रांची : सरकार गिराने की अटकलों के खबरों के बीच झारखण्ड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ का एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. झारखण्ड सरकार द्वारा आंगनबाड़ी राज्य के सेविका-सहायिकाओं के मांगों के अनुरूप नियमावली बनाए जाने को लेकर संघ ने मुख्यमंत्री से मिलकर आभार जताया. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से खुलकर अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राज्य के हर वर्ग, समुदाय तथा कर्मियों को हक-अधिकार देने के लिए कार्य रही है.  

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपनी मंशा को जमीन पर सिलसिलेवार तौर पर उतारना शुरू कर दी  है. विगत दिनों पारा शिक्षकों की मांग, पुलिसकर्मियों के छतिपूर्ति अवकाश की मांग, ओल्ड पेंशन सहित कई समस्याओं का समाधान किया जा चुका है. राज्य के अपनी नीतियों के आसरे हर वर्ग के जनता के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के लिए निरंतर आगे बढ़ रही है. हमारी सरकार ने मरांग गोमके जयपाल सिंह ओवरसीज छात्रवृत्ति योजना को विस्तृत रूप प्रदान किया है. जिससे हमारे बच्चे अब उच्च शिक्षा के लिए विदेशों में पढ़ाई करने जा सकेंगे. 

हमारी सरकार ने लगभग 15 वर्षों बाद राज्य में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि में वृद्धि की अनुमति दी है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि सरकारें आती-जाती रहती हैं, परंतु मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि आपका हक-अधिकार आपको हमेशा मिलता रहे. मसलन. आपके मांगों के अनुरूप नियमावली तैयार की जा रही है. आप सभी आंगनबाड़ी कर्मियों के चेहरे पर मुस्कान हो इसी उद्देश्य के साथ राज्य सरकार आगे की कार्य योजना बना रही है. 

Leave a Comment