रुपए लेते झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का वीडियो हुआ वायरल 

झारखण्ड में भाजपा मंत्री का रुपए लेन-देन का खुला खेल 

नैतिकता, शुद्धता, प्राचीन भारतीय सभ्यता, सदाचार, हिन्दू संस्कृति वगैरह की दुहाई कर बहुमत से सत्ता में आने वाली भाजपा के नेताओं की आखिरकार झारखण्ड में कलई खुल गयी है। अब सत्ता के  कार्यकाल के अंतिम दौर में भी ये भ्रष्टाचार, व्याभिचार, अपराध, घूसखोरी आदि से तनिक भी परहेज़ नहीं करते दिखते, बल्कि और खुलेआम अंजाम दे रहे हैं। चुनावों से पहले देश की जनता को “अच्छे दिनों”, “न खाने और न खाने देने” का वायदा करने वाला यह दल भ्रष्टाचार के कीचड़ में कंठ तक डूब चुका है। ऊपर से सीनाज़ोरी का आलम यह है कि ये यह तक कहने से नहीं चूके कि वो वायदे तो बस चुनावी जुमले थे।

राँची के गढ़वा जिले के आदर गाँव के एक कार्यक्रम की वायरल वीडियो ने सियासी गलियारे में हड़कंप मचा दिया है इस वीडियो में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी एक शख्स से रुपए लेते दिख रहे हैं। उन रुपए में से कुछ वे ग्रामीणों को देते हैं और बाकी अपने हाथ में रख लेते हैं उस वीडियो में वह यह भी बोल रहे हैं कि 15 हमको दे देना, और 35 इसको दे देना दरअसल मंत्री जी इस गांव में  सड़क शिलान्यास करने पहुंचे थे वीडियो की ऑडियो से यह भी साफ हो जाता है कि ग्रामीण उनसे गांव में एक चबूतरा बनाने की मांग कर रहे हैंमंत्री उसी सिलसिले में रुपए बांटते दिख रहे हैंयह वीडियो सोशल मीडिया में धड़ल्ले से वायरल हो रहा है 

इस मामले को लेकर मंत्री श्री चंद्रवंशी ने गढ़वा में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यह सब उन्हें बदनाम करने की साज़िश है मंत्री का कहना था कि उनके अच्छे काम को गलत तरीके से पेश किया गया है जबकि  वीडियो बनाने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जांच के नाम पर उसका मोबाइल ज़ब्त कर लिया गया है। मसलन, सत्ता के नशे में चूर नेतागण बुनियादी शर्म-ओ-हया को भूल चुके हैं और भ्रष्टाचार करते वक्त पर्देदारी की भी जहमत उठाना इन्हें गवारा नहीं हैं। प्रतीत होता है कि सत्ता आते ही इनके सब्र का प्याला छलक गया और कमाई करने व अपनी सात पुश्तों की ज़िंदगी सुरक्षित कर देने की अंधी हवस में ये अपना आपा तक खो बैठे हैं। 

Leave a Comment