लातेहार : सीएम सोरेन का लातेहार में जोरदार स्वागत. राजकीयकृत प्लस नवनिर्मित शैक्षणिक भवन, सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं, ईवीएम वेयरहाउस, छात्रावास, दीदी कैंटीन का किए निरीक्षण.
लातेहार : अलग झारखण्ड के 20 वर्षों के इतिहास में पहली बार किसी सीएम के द्वारा पलामू प्रमंडल को सगा समझा गया है. मसलन, सिद्धू-कान्हू जैसे महापुरुषों की विरासत की पहचान संजोने वाली जनता ने पहली बार मन-मस्तिष्क से किसी सीएम का ऐसा स्वागत करती दिखी है. ज्ञात हो, सीएम हेमन्त सोरेन का लातेहार-चतरा की जनता के द्वारा भी जबरदस्त स्वागत किया गया है. खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम के तहत सीएम चतरा–लातेहार पहुंचे थे.
सीएम के द्वारा अपने संबोधन में जनता के बीच झारखण्ड की मूल समस्याओं व झारखण्ड के साथ हो रहे केन्द्रीय षड्यंत्रों को स्पष्ट रूप में रखा गया. तथा उनके द्वारा राज्य हित में लिए जा रहे फैसलों को,रोड मैप भी जनता के समक्ष रखा गया. सीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनके द्वारा सरना, नियोजन, स्थानीय, आरक्षण बढौतरी जैसी राज्य हित में बनाई जा रही नीतियां केंद्र व विपक्ष के द्वारा ख़ारिज की जा रही है. जबकि बीजेपी शाशित राज्यों की वही नीतियां केंद्र से पारित हो रही है.
स्कूल ऑफ एक्सीलेंस से सरकारी विद्यालयों की बनेगी अलग पहचान
हेमन्त सोरेन ने कहा उनके नेतृत्व राज्य ने कोरोना जैसे संकट पर जीत हासिल की. केन्द्रीय सहायता के बिना सर्वजन पेंशन के तहत जरुरतमंदों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की गई. राज्य के विकास के लिए शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे आयामों पर प्रतिबद्धता से कार्य हो रहे हैं. उन्होंने ने स्पष्ट कहा कि राज्यवासियों में शिक्षा के कमी के कारण झारखण्ड का बुरा हाल हुआ है. एससी, एसटी, ओबीसी के लोग संस्थानों से नदारत हुए हैं. और सामंती राजनीति लगातार उनके नेताओं को खारिज कर रही है.
मसलन, उनकी सरकार में सभी वर्गों के शिक्षा स्तर को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है. सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई की क्वालिटी में सुधर हो इसके लिए निजी विद्यालयों से भी बेहतर पढ़ाई की सुविधाएं उपलब्ध कराने पर सरकार का विशेष जोर है. स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्ट विद्यालय) को इसी सोच के साथ धरातल पर उतारा जा रहा है. इसी कारण वह स्वयं उत्कृष्ट विद्यालय के नवनिर्मित शैक्षणिक भवनों का निरीक्षण कर रहे हैं.
ज्ञात हो, राज्य में खुलने जा रहे इन उत्कृष्ट विद्यालय में आईसीटी लैब, कंप्यूटर रूम, लाइब्रेरी, क्लास रूम, ऑडिटोरियम और टीचर्स रूम समेत सभी व्यवस्थाएं होंगी. उत्कृष्ट विद्यालय में नए सेशन से पढ़ाई शुरू होगी और सीबीएसई एफ़िलिएश्न से युक्त इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी. साथ राज्य के सभी छात्रवासों का पुनरुद्धार किया जा रहा और उसे मेष सुविधा सहित अन्य सुविधायों से लैस किया जा रहा रहा है.
सदर अस्पताल सेवा भवन की व्यवस्था से अवगत हो रहे सीएम
सीएम हेमन्त सोरेन मरीजों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने के मूड में दिख रहे हैं. उनका काफिला लगातार सदर अस्पताल पहुंच रहा है. वे वहां 24×7 आपातकालीन सेवा का निरीक्षण करते देखे जा रहे है. डायग्नोस्टिक लैब और ओपीडी की व्यवस्था को विशेष रूप से देख रहे हैं. और कार्यरत चिकित्सकों व कर्मियों से व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं. इसके लिए सरकार सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करा रही है.