झारखण्ड: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के दौरान जनता स्वयं गिनाते नहीं थक रही झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जननेता, स्व. जगरनाथ महतो (दा) के जन कार्य. क्या यह चुनाव परिणाम का पहला रुझान नहीं?
गिरिडीह : देश की राजनीति में बिरले ही देखा जाता है जहाँ जनता स्वयं अपने नेता को आगे रख चुनाव लडती है. जनता स्वयं अपने नेता के जन कार्यों को मीडिया व सामाजिक पटल पर गाथा के रूप में प्रस्तुत करती है. जिसके अक्स जनता अपने नेता के गढ़ को सुरक्षित करने के लिए आगे आती है. कुछ ऐसी ही परिस्थिति झारखण्ड के डुमरी विधानसभा उपचुनाव के प्रचार-प्रसार काल में देखा जा रहा है. लोग जगरनाथ दा के विशाल छवि को सामने रख स्वयं ही एनडीए के विरुद्ध चुनाव लड़ रही है.
जनता मीडिया को पूल-पुलिया, सड़क, स्कूल, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, को दिखा कर गर्व से बता रहे हैं इसे स्व. जगरनाथ महतो ने बनवाया है. बेटियों के बसे घर, पारा शिक्षकों को, आंगनबाड़ी दीदियों के ख़ुशी को दिखा रहे हैं. शायद यही वे तमाम कारण है जिसके अक्स में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के सिपाही, स्व. जगरनाथ महतो को स्थानीय जनता महानायक मानती है, टाइगर मानती है. शायद यही वह कारण है कि बीजेपी के स्थानीय नेता तक उन्हें सम्मान दे रहे है.
शायद यही कारण है कि स्थानीय जनता आजसू से अपने नेता के लिए सम्मान चाहती थी. उन्हें निर्विरोध प्रत्याशी के रूप में श्रद्धांजलि देना चाहती थी. लेकिन, आजसू सुप्रीमों के राजनीति के अक्स में ऐसा हो सका. मसलन, डुमरी जनता ने आजसू की धृष्टता को सबक सिखाने के लिए न केवल स्वयं ही मैदान में कूद पड़ी है. उनके प्रचार-प्रसार का ज़िम्मा भी अपने कन्धों पर उठा लिया है. जब जनता ने ही आजसू प्रत्याशी से मुंह फेर लिया है तो चुनाव परिमाण को आसानी से समझा जा सकता है.