मनरेगा : लोकपाल मोबाइल पर शिकायतों का करेंगे निपटारा – श्रमिक का मनरेगा मजदूर से स्वरोजगार तक का सफर

झारखण्ड : मनरेगा मजदूरों की सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए हेमन्त सरकार प्रयासरत. जिला लोकपाल की कार्यप्रणाली में ऐप के माध्यम से ऑनलाइन ही दर्ज शिकायतों का निपटारा के प्रयासों से, पारदर्शिता लाने का प्रयास 

रांची : झारखण्ड में मनरेगा मज़दूरों की सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए हेमन्त सरकार प्रयासरत है. इसी कड़ी में सरकार एक तरफ उन्नति परियोजना के माध्यम से मज़दूरों को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार उपलब्ध करा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ जिला लोकपाल की कार्यप्रणाली में ऐप के माध्यम से ऑनलाइन ही दर्ज शिकायतों का निपटारा के प्रयास से, पारदर्शिता लाने का प्रयास है. 100 दिन काम करने वाले मनरेगा मज़दूरों को प्रोजेक्ट उन्नति से प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के लिए तैयार कर आत्मनिर्भर बनाने का सराहनीय प्रयास हो रहा है. जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित करना है.

ombudsman App के जरिए लोकपाल मोबाइल पर ऑनलाइन ही दर्ज शिकायतों का करेंगे निपटारा 

मनरेगा आयुक्त राज्य के सभी जिला के लोकपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. मनरेगा आयुक्त ने मनरेगा योजना से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं को सही तरीके से धरातल पर लाने के लिए दिशा निर्देश दिया. पंचायत में सभी दस्तावेजों को एकत्र करने को कहा गया. मनरेगा से संबंधित सभी शिकायतें को त्वरित निर्देश दिया गया. विभाग द्वारा तैयार ombudsman App की विस्तृत जानकारी दी. ऐप के जरिए लोकपाल मोबाइल पर ऑनलाइन ही दर्ज शिकायतों का निपटारा कर सकेंगे. इससे कार्य में पारदर्शिता आएगी. 

मनरेगा मजदूर से स्वरोजगार तक का सफर तय करने वाले 72 श्रमिकों को मिला अपना काम 

झारखण्ड में मनरेगा मजदूर से स्वरोजगार तक का सफर तय करने वाले 72 श्रमिकों को अपना काम मिला है. इस फेहरिस्त में करीब 50 श्रमिकों हुए हैं. इन्हें विभिन्न कंपनियों से अच्छे-खासे पैकेज पर प्लेसमेंट का ऑफर मिला है. प्रोजेक्ट उन्नति से श्रमिक विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित हुए थे. उसके बाद इन्हें फैशन डिजाइनर, फील्ड तकनीशियन एंड कंप्यूटिंग, फोरमैन इलेक्ट्रिशियन, एमओ इन लाइन चेकर, वेयरहाउस पीकर, सिलाई मशीन ऑपरेटर, जेनरल ड्यूटी सहायक बनने का अवसर मिला है. 

इनमें 57 महिला हैं जिनके पास अब अपना रोजगार है. सर्वाधिक को फैशन डिजाइनिंग व सिलाई मशीन ऑपरेटर का काम मिला है. 64 पुरुष मजदूरों को जेनरल ड्यूटी सहायक, इलेक्ट्रिशयन, फोरमैन, एमओ लाइन चेकर जैसे काम मिले हैं. इन्हें हजारीबाग, रांची, लोहरदगा, गुमला, देवघर, कोयबंटूर, पंजाब तथा गुरुग्राम में नौकरी मिली है. ग्रामीण विकास विभाग झारखण्ड ने मनरेगा के 800 से अधिक श्रमिकों को अबतक प्रोजेक्ट उन्नति से प्रशिक्षित कराया है. इन्हें स्वरोजगार या विभिन्न कंपनियों में नौकरी करने के लिए अवसर भी प्रदान किए जा रहे हैं.

Leave a Comment