झारखण्ड : अर्थव्यवस्था शिक्षा के प्रति सरकार सजग -राज्यपाल

झारखण्ड : हेमन्त सरकार में महिला शक्ति बनी झारखण्ड ग्रामीण अर्थव्यवस्था की नींव. शिक्षा के प्रति स्वयं सीएम हेमन्त सोरेन सजग एवं संवेदनशील. प्रारम्भिक विद्यालयों से लेकर उच्च शिक्षा तक में खीच रहे बड़ी लकीर.

हेमन्त सरकार में महिला शक्ति बनी झारखण्ड ग्रामीण अर्थव्यवस्था की नींव

झारखण्ड : अर्थव्यवस्था शिक्षा के प्रति सरकार सजग -राज्यपाल
  1. राज्य की महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर उनका कौशल विकास कर उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य हो रहा है. ‘दीदी बगिया योजना’ का क्रियान्वयन एवं मेट व बागवानी सखी के रूप में महिलाओं को प्रशिक्षित कर इनसे कार्य लिया जा रहा है. नतीजतन मानव-दिवस सृजन में महिलाओं की भागीदारी 47.10% हो गया है.
  2. महिला स्वावलम्बन के साथ उनके सम्मान और सामाजिक अधिकारों की रक्षा के कड़ी में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के द्वारा बालिकाओं को सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने हेतु कक्षा-8 से 12 तक तथा 18-19 वर्ष की बालिकाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में अबतक लगभग 5.5 लाख लोगों को योजना का लाभ दिया गया है.
  3. सरकार ने राज्य में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका तथा सहायिका के मानदेय में बढ़ोतरी कर उसे क्रमशः 9500 रुपये तथा 4750 रुपये कर दिया है.

हेमन्त सरकार शिक्षा के प्रति सजग एवं संवेदनशील

  1. राज्य सरकार शिक्षा के प्रति सजग एवं संवेदनशील है. प्रारम्भिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन, ठहराव एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास हुआ है. 
  2. राज्य में उच्च शिक्षा में विश्वविद्यालयों में रिक्तियों की समस्या को दूर करने हेतु कोशिश की जा रही है. शैक्षणिक सत्रों के नियमतीकरण एवं विश्वविद्यालयों में वित्तीय अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. राज्य के छात्र जो 10वीं/12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना द्वारा छात्रों को बैंकों के माध्यम से 4%  साधारण ब्याज की दर से अधिकतम 15 लाख रूपये ऋण के रूप में दिया जायेगा जिससे छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी.
  3. राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के युवाओं को विदेश में उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने हेतु मरड. गोमके जयपाल सिंह मुण्डा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना संचालित हो रही है. 
  4. सरकार ने युवाओं के भविष्य को सँवारने के लिए एकलव्य प्रशिक्षण योजना के तहत् राज्य के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों हेतु निःशुल्क कोचिंग की सुविधा एवं सहायता राशि उपलब्ध  करा रही है. इससे कुल 27,000 विद्यार्थी प्रति वर्ष लाभान्वित होंगे.
  5. मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, विधि, फैशन टेक्नोलॉजी/फैशन डिजाइनिंग, जन संचार, चार्टर्ड अकाउंटेंट/आई०सी०डब्लू०ए० से संबंधित प्रवेश परीक्षा के तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग की सुविधा दी जाएगी तथा कोचिंग अवधि तक सहायता राशि के रूप में 2500 रूपये प्रति माह का भुगतान डी०बी०टी० के माध्यम से किया जाएगा.
  6. राज्य के कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने एवं उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लाभुक छात्र-छात्राओं को पूर्व में देय राशि का लगभग तिगुना किया गया है. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लाभुक छात्र/छात्राओं के लिए पूर्व निर्धारित न्यूनतम राशि को बढ़ाकर 30,000/- रुपये एवं अधिकतम राशि को बढ़ाकर 1,00,000/- रूपये किया गया है.

Leave a Comment