झारखण्ड, बूढा पहाड़ : राज्य गठन के बाद पहली बार 5.279 करोड़ रूपये की 175 विकास योजना व 100 करोड़ रुपए की परियोजना को साथ लेकर कोई मुख्यमंत्री बूढ़ा पहाड़ बूढा पहाड़ चढ़ा है.
रांची : राज्य गठन के बाद भी पलामू प्रमंडल का बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र उपेक्षित रहा है. सीएम हेमन्त सोरेन ने क्षेत्र को विकसित करने के लिए मजबूत पहल कर दी है. क्षेत्र में बूढ़ा पहाड़ विकास परियोजना (BPDP) शुरू हो गयी है. ज्ञात हो, हेमन्त सरकार द्वारा प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 6000 से अधिक ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया गया.
बूढा पहाड़ के ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं से जाएगा जोड़ा
बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत स्थानीय लोगों को मिनी ट्रैक्टर, पंपसेट, बीज, कृषि संबंधी किट, राशन किट, फुटबॉल किट, साइकिल सहित अन्य कल्याणकारी योजना का लाभ मिलेगा. इसके अतिरिक्त, बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र स्थित विभिन्न गांव में 90% अनुदान पर सरकारी व निजी तालाब जिर्णोद्वार, परकोलेशन टैंक निर्माण योजना, महिला समूहों को 80% अनुदान पर मिनी ट्रैक्टर वितरण योजना का लाभ दिया जाएगा.
साथ ही 90% अनुदान पर पम्पसेट एवं पाईप वितरण योजना एवं 50% अनुदान पर वर्मी बैंड वितरण योजना से लाभुक लाभान्वित होंगे. वहीं मनरेगा के तहत कूप निर्माण योजना दीदी बाड़ी, मेडबंधी निर्माण, टी०सी०वी० निर्माण, समतलीकरण निर्माण, तालाब निर्माण मिट्टी मोरम पथ निर्माण, पोटो हो खेल मैदान, डोभा निर्माण, गाय एवं बकरी शेड निर्माण समेत कुल 106 योजनाओं से क्षेत्र के ग्रामीणों को जोड़ा जाएगा.
सौर ऊर्जा से रोशन होगा दुर्गम बूढ़ा पहाड़
क्षेत्र के ग्रामीण न केवलको सामाजिक सुरक्षा, स्वरोजगार, सर्वजन पेंशन योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जुडेंगें, आधारभूत संरचनाओं को भी विकसित लिया जाएगा. इसके तहत मदगड़ी पुलिस पिकेट के पास RCC कलभर्ट निर्माण, बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र के बुढ़ा ग्राम में 25 केवी सौर विद्युतीकरण की योजना, बिजका पुलिस पिकेट के पास RCC कलभर्ट निर्माण, बुढ़ा पहाड़ में सोलर आधारित 2HP का HYDT के माध्यम से पेयजलापूर्ति योजना के तहत आपूर्ति की जायेगी.
बुढ़ा गाँव (बेसिक कैम्प) में सोलर आधारित जलापूर्ति योजना, आँगनबाड़ी केन्द्र खपरी महुआ एवं हेसातु का मॉडल आँगनबाड़ी में परिवर्तन, बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र के सातु, बहेराटोली, तुमेरा, खपरी महुआ, तरेर पोलपोल ग्राम में सौर विद्युतीकरण की योजना के तहत 5 केवी का सौर विद्युत आपूर्ति की योजना का शुभारंभ, हेसातु स्वास्थ्य उपकेन्द्र का हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में अपग्रेडेशन एवं महिला स्वयं सहायता समूह को दोना पत्तल यंत्र से लाभन्वित किया जाएगा.