झारखण्ड “ मुख्यमंत्री ने “हमर अपन बजट” पोर्टल तथा मोबाइल एप्प का किया लोकार्पण 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने वित्त विभाग द्वारा तैयार “हमर अपन बजट” पोर्टल तथा मोबाइल एप्प का किया लोकार्पण. पोर्टल के जरिये आम जनता 2022-23 बजट के लिए दे सकेंगे बहुमूल्य सुझाव…

रांची : लोकहित में झारखंड की हेमन्त सरकार द्वारा लाया गया “हमर अपन बजट” पोर्टल तथा मोबाइल एप्प देश में पहला प्रयास हो सकता है, जिसके अक्स में जनता अपनी समस्या के अनुरूप बजट प्रावधान के लिए सुझाव दे सकती है. जिसकी मदद से झारखण्ड सरकार राज्य की मूल जरुरत को समझते हुए आगामी बजट में अपना कल्याणकारी प्रावधान कर पाएगी. और विकास के मद्देनजर राज्य की जरुरतमंद जनता को अधिक लाभ पहुँचा पाएगी. ज्ञात हो, राज्य की जनता को समस्यायों से निजात दिलाने के लिए हेमन्त सरकार 15 नवम्बर से “आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम चला रही है. और इस दिशा में “हमर अपन बजट” रूपी अभियान अगला कदम है.   

पोर्टल में सुझाव देने हुए यह है प्रक्रिया…

https://finance.jharkhand.gov.in/budgetvichar मर अपन बजट पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करें. होम पृष्ठ पर दिए गए स्थान पर अपना मोबाइल नंबर एवं ई-मेल (वैकल्पिक) भरें एवं OTP जेनरेट करने के लिए विकल्प पर क्लिक करें. OTP ई-मेल अथवा मोबाइल किसी पर भी अपनी सुविधानुसार मंगा सकते हैं. मोबाइल पर आये हुए OTP एवं दिखाये गए कैप्चा कोड को उसके स्थान पर भरें एवं रजिस्ट्रेशन पेज में प्रवेश करें.

रजिस्ट्रेशन पेज में मांगे गए विवरण को भर कर सेव करें. संबन्धित विभाग/क्षेत्र का चुनाव कर अपना सुझाव पोस्ट करें. आगामी बजट के मद्देनजर ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप और ई-मेल के माध्यम से भी जनता अपनी बहुमूल्य सुझाव दे सकती है. मोबाइल के जरिये प्लेस्टोर से हमर बजट मोबाइल एप्प डाऊनलोड किया जा सकता है और इस एप्प के माध्यम से भी राज्य सरकार को आगामी बजट के लिए सुझाव दिया जा सकता है.

  • Website: https://finance.jharkhand.gov.in/BudgetVichar
  • Twitter:- Follow @HamarBudget
  • WhatsApp +916512446191
  • Instagram :- https://www.instagram.com/hamarbudget
  • Email Id :-hamarbudget@gmail.com

पोर्टल के लोकार्पण के अवसर पर वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव वित्त विभाग अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव, विशेष सचिव श्रीमती दीप्ति जयराज, वरीय तकनीकी निदेशक ओमेश प्रसाद सिन्हा, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट यशवंत कुमार, प्रोग्रामर, पीएमयू वित्त विभाग श्याम कुमार केशरी, प्रोग्रामर, पीएमयू वित्त विभाग एवं अन्य उपस्थित थे.

Leave a Comment