झारखण्ड : आजादी के बाद साहेबगंज के गदाई दियारा में पहली बार बिजली पहुँचने की परिस्थिति पूर्व के बीजेपी शासन की कहानी बयान करती है और आदिवासी सीएम हेमन्त सोरेन की संवेदनशील कुशल नीतियों का बखान.
रांची : जानलेवा महंगाई, मुफलिसी, बेरोजगारी, हर वर्गों में आरएसएस व मोदी के द्वारा जनित कृत्रिम विभाजन क्रायसिस, शिक्षा, चिकित्सा समेत अन्य सभी मूलभूत जरूरतों की जाति आधारित अनदेखी देश के विकास की गाथा को ऐसे चौराहे पर ला खड़ा किया है, जिसके अक्स में देश लोकतांत्र के भावना तले सोचने को मजबूर हुआ है. मसलन, कहा जा सकता है कि मौजूदा दौर में आरएसएस व मोदी की नीतियां न केवल देश की बीजेपी की भी दुश्मन हो चुकी है.
मौजूदा दौर में उपरोक्त तथ्य की पुष्टि झारखण्ड की परिस्थितयां स्पष्ट रूप से करती दिखती है. ज्ञात हो, पूर्व के बीजेपी शासन के नीतियों में जहां एक तरफ स्कूल बंद होने एवज में सीएम हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में एक्सीलेंस स्कूल की सफलता. और अब आजादी के बाद पहली बार साहेबगंज स्थित गदाई दियारा में बिजली पहुंचया जाना निश्चित रूप से आरएसएस व मोदी की नियंत्रित नीतियों की विकलांग मंशा का पर्दाफास स्पष्ट रूप से करती दिखती है.
सीएम के नेतृत्व में झारखण्ड बिजली वितरण निगम का रंग लाता प्रयास
झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड सीएम हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में पहली बार अथक प्रयास करती दिखी है. ज्ञात हो, हेमन्त शासन के शुरूआती काल से ही बिजली व ऊर्जा क्षेत्र में ठोस निर्णय लिए जा रहे हैं. जिसकापरिणाम दिखने लगे हैं और निकट भविष्य में और तेजी से दिखेगा. राजमहल प्रखंड के गदाई दियारा के गदाई पंचायत के कुल 05 गाँव, साहेबगंज, रामपुर पंचायत के गोपालपुर दियरा में 13 गाँव एवं लालबथानी पचांयत के कारगिल दियारा 8 गाँव में रौशनी पहुंची है.
गंगा नदी के दूसरी छोर पहुंची बिजली किसान व कृषि का बदलेगा भाग्य
ज्ञात हो, गदाई दियारा क्षेत्र के अधिकांश प्रखंड गंगा नदी के दूसरे छोर में अवस्थित हैं. जिसे लगभग 17Km, 11केवी लाइन. लगभग 08Km एल०टी० लाइन एवं 16 ट्रासंफार्मर इन्स्टाल कर विद्युतीकृत किया गया है. निवासियों में हर्ष-उल्लास का माहौल असंभव के संभव होने की परिस्थिति बयान करती है. गदाई दियारा मूलतः कृषि पर आश्रित हैं. गदाई दियारा में विद्युतिकरण से किसानों को को सहूलियत मिली है. मालूम हो, विद्युतीकरण का यह असंभव कार्य नाव के माध्यम से संभव हुआ है.