झारखण्ड : सीएम ने किया कांटा टोली फ्लाईओवर का औचक निरीक्षण   

सीएम हेमन्त के द्वारा कांटा टोली फ्लाईओवर निर्माण से संबंधित पदाधिकारियों को तय समय पर कार्य पूर्ण करने सहित अतिक्रमण व अन्य सभी बाधाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया. 

रांची : एक आदिवासी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की कार्य पद्धति बीजेपी सत्ताओं के लिए पाठ हो सकता है. जिसे निश्चित रूप बीजेपी नेताओं को भी अनुश्रण करना चाहिए. 1 नवंबर 2022, कांटा टोली फ्लाइओवर निर्माण कार्य के औचक निरीक्षण के मद्देनजर सीएम सोरेन अचानक कांटा टोली चौक पहुंच कर पदाधिकारियों को चौका दिया.

सीएम ने की कांटा टोली फ्लाईओवर का औचक निरीक्षण  

ज्ञात हो, वहां पूर्व के बीजेपी सरकार के नीतियों के अक्स में धर में लटके योगदा सत्संग आश्रम-कांटा टोली-कोकर फ्लाईओवर निर्माण कार्य, वर्तमान में हेमन्त सरकार के प्रयासों से फिर से पूर्ण होने के राह पर बढ़ चली है. सीएम हेमन्त के द्वारा न केवल कार्य प्रगति का बारीकी से जायजा लिया गया और निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश भी दिया गया.  

सीएम हेमन्त सोरेन के द्वारा पदाधिकारियों को सख्त निर्देशित किया गया 

  • फ्लाईओवर निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाए. 
  • योगदा सत्संग आश्रम से कांटा टोली चौक होते हुए कोकर के शांति नगर तक बनने वाली इस फ्लाईओवर निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. 
  • आवागमन की सुविधा सुलभ करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है. 
  • नागरिकों को ट्राफिक की समस्या से निजात हेतु फ्लाईओवर का शुभारंभ तय समय में होना आवश्यक है. 
  • फ्लाईओवर निर्माण कार्य में यदि बाधा आ रही है तो निर्माण कार्य करने वाली कंपनी व जुडको राज्य सरकार से समन्वय बनाकर कार्य में तेजी लाएं. 
  • मुख्यमंत्री ने जुडको के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 30 नवंबर 2022 तक भू-अर्जन तथा पेट्रोल पंप एवं अन्य अतिक्रमण संबंधित प्रक्रिया का निपटारा कर लें. 
  • बिजली पोल शिफ्टिंग कार्य 15 दिसंबर 2022 तक पूरी कर ली जाए ताकि निर्माण कार्य में रुकावट न हो. 
  • निर्माण कार्य के दौरान लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े इसका ख्याल रखें. 
  • अच्छे डायवर्सन रोड का निर्माण करें ताकि वाहनों के आवागमन परेशानी न हो. 

कांटा टोली फ्लाइओवर – कांट्रेक्टर कंपनी के पदाधिकारियों को सीएम का निर्देश

  • फ्लाईओवर निर्माण के दौरान जाम से मुक्त कराने के लिए कांटा टोली में जहां-जहां जंक्शन की आवश्यकता हो वहां जंक्शन बनाए जाए. 
  • फ्लाईओवर निर्माण के समय सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें. 
  • सुरक्षा मानकों में किसी तरह की कोताही न बरती जाए. 
  • सीएम के द्वारा रांची उपायुक्त को भी निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में बालू की कमी न हो यह सुनिश्चित करें.

मुख्यमंत्री ने कांटा टोली फ्लाइओवर निर्माण कार्य प्रगति की प्रजेंटेशन देखी 

फ्लाईओवर निरीक्षण से पहले सीएम ने आवासीय कार्यालय में ही जुडको एवं कांट्रेक्टर कंपनी एम/एस दिनेश चंद्र आर. अग्रवाल इंफ्राकोन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा संयुक्त रूप से तैयार प्रजेंटेशन देखी थी. सीएम ने फ्लाइओवर से संबंधित हर पहलुओं पर विस्तृत जानकारी ली थी. सीएम के द्वारा कहा गया था कि छोटी-छोटी समस्याओं ध्यान रखते हुए तेज गति से कार्य करें. राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर समय अवधि में कार्य पूरा करें.

Leave a Comment