रांची : झारखण्ड के 21 वर्षों के इतिहास में हेमन्त सरकार पहली बार एक ऐसी सरकार बन कर उभरी है. जिसमें राज्य के पाँचों प्रमंडलों के विकास के मद्देनजर समान दृष्टिकोण अपनाया गया है. राज्य की मौजूदा हेमंत सरकार में जितना तवज्जो कोल्हान को दिया जा रहा है उतना ही पलामू, संथाल व उत्तरी-दक्षिणी नागपूर को भी. राज्य में परिस्थितियां तब और राहत देने वाली हो सकती है जब मुख्यमंत्री झारखंड राज्य के अंतिम छोर पर खड़ा हो कहते हैं – सरकार आपकी उम्मीदों व जरूरतों के हिसाब से योजनाओं का सृजन कर धरातल पर उतार रही है सरकार.
रोजगार सृजन सरकार की विशेष प्राथमिकता है. स्वरोजगार के लिए भी कई योजनाएं शुरू की गई है. जिसके तहत अनुसूचित जाति-जनजाति, ओबीसी समेत तमाम वर्गों को प्राथमिकता दी जा रही है. मुख्यमंत्री स्वयं कहे कि सरकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी जरुरतमंदों को मिलना चाहिए. इसके लिए ग्रामीण स्तर पर योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए. जिला प्रशासन गांव और पंचायतों में लोगों को योजनाओं की जानकारी दें और उसका लाभ उन्हें दिलाना सुनिश्चित करें. तो राज्य के सभी पाँचों प्रमंडलों के लिए स्वास्थ्य खबर हो सकती है.
सूचना पर आधारित राज्य के सभी पाँचों प्रमंडलों में चल रही प्रमुख परियोजना को केंद्र में रख कर हेमन्त सरकार के कार्यका आंकलन. ज्ञात हो, सूचना के अभाव में कुछ परियोजनाएं छूट भी सकती है. लेकिन ज्ञात बिन्दुओं के आधार पर पाँचों प्रमंडलों का स्वास्थ्य आंकलन किया जा सकता है : –
कोल्हान प्रमण्डल
- पिल्लई टाउन हॉल का हुआ जीर्णोद्धार.
- चाईबासा स्थित रेलवे ओवरब्रिज निर्माण.
- एसीसी सीमेंट कंपनी के लिए चयनित 45 एवं टिस्को अप्परेंट आइसशिप में चयनित 36 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र.
- 44 योजनाओं का उद्घाटन व 3351 किसानों के बीच केसीसी ऋण का किया वितरण.
- आदित्यपुर बनेगा औद्योगिक क्षेत्र का इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब.
- आजादी के 7 दशक में पहली बार सूर्याबेड़ा गांव की तस्वीर बदलने की कवायद, कई योजनाओं की सौगात.
- औद्योगिक राजधानी जमशेदपुर को हवाई यातायात से जोड़ने के उद्देश्य से धालभूमगढ़ स्थित पुरानी हवाई पट्टी को घरेलू हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा रहा है.
पलामू प्रमण्डल
- गढ़वा में बैडमिंटन हॉल के अलावा टीटी, चेस, कैरम, बिलियर्ड्स, मल्टी जिम आदि की सुविधा के साथ “शिबू सोरेन इंडोर स्टेडियम”.
- रंका-रमकंडा वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया. 62 करोड़ की लागत वाली यह योजना दोनों प्रखंडो के 11 पंचायतों की 62 हज़ार की आबादी को शुद्ध जल की आपूर्ति करेगी.
- पथ प्रमण्डल, डालटनगंज अंतर्गत “डालटनगंज- लेस्लीगंज-पांकी (कुल लं.-45.175 कि.मी.) का मजबूतीकरण/राईडिंग क्वालिटी में सुधार (Improvement of Riding Quality) कार्य” हेतु रुपये 31,35,39,000/- (एकतीस करोड़ पैंतीस लाख उनतालीस हजार रुपए) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति.
- सलथुआ से करसो होते हुए मतौली मोड़ तक* पथ निर्माण की स्वीकृति. लगभग 88 करोड़ की लागत से 21 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण से गढ़वा का रंका प्रखंड सीधे डाल्टनगंज से जुड़ जाएगा.
- लातेहार जिला से निःशुल्क सरकारी कोचिंग सेन्टर की शुरुआत
- चिरप्रतीक्षित मेराल बंका रजबंधा सड़क के सुदृहीकरण. राज्य संपोषित योजना अंतर्गत महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण.
- गढ़वा जिले में कोल्ड स्टोरेज निर्माण शिलान्यास.
- नवनिर्मित ग्रिड सब-स्टेशन चतरा (ईटखोरी) एवं 220 के.वी. द्विवपथ लातेहार-चतरा संचरण लाईन का उद्घाटन.
- चतरा में ₹91 करोड़ की 18 योजनाओं का शुभारंभ, ₹375 करोड़ की 82 योजनाओं का शिलान्यास लाभुकों के बीच ₹25.44 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण.
- 132/33 KV ग्रिड सब स्टेशन मेराल (भागोडीह) ग्रिड का उद्घाटन व नगर ऊटारी (भवनाथपुर) तथा छतरपुर (पलामू) में 132/33 KV ग्रिड सब स्टेशन का ऑनलाइन शिलान्यास
संथाल परगना प्रमण्डल
- साहेबगंज में बाढ़ की विभीषिका का आकलन कर पीड़ितों को दिया जा रहा है मुआवजा.
- दुमका में हाईकोर्ट खंडपीठ के प्रस्ताव को मंजूरी.
- गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड स्थित टेशोबथान गांव में आयोजित कार्यक्रम में 60 योजनाओं का किया ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास.
- विभिन्न विभागों द्वारा चयनित लाभुकों को दिए गए प्रधानी पट्टा, नियुक्ति पत्र और अन्य योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र.
- करीब 8300 लाभुकों के बीच 11,800 रुपये के करीब परिसंपत्तियों का भी वितरण.
- साहिबगंज जिले में 28 योजनाओं का किया उद्घाटन- शिलान्यास.
- दुमका जिलान्तर्गत “नौनीहाट-बासुकीनाथ-कैराबनी पथ के कि.मी. 0.00 से 29.590 कि.मी. (12वें कि.मी. को छोड़कर) (कुल लं.-28.590 कि.मी.) तक पथ के मजबूतीकरण कार्य” हेतु रुपये 27,46,71,000/- (सत्ताईस करोड़ छियालीस लाख एकहत्तर हजार रुपए) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.
- पथ प्रमण्डल, दुमका अंतर्गत “गोड्डा-रामगढ़-गुहियाजोड़ी के कि.मी. 35.324 से कि.मी. 66.000 (कुल लंबाई-30.676 कि.मी.) तक का मजबूतीकरण कार्य” हेतु रुपये 39,34,79,200/- (उनतालीस करोड़ चैतीस लाख उनासी हजार दो सौ रुपए) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति.
- देवघर में घरेलू हवाई अड्डा का निर्माण.
- बासुकीनाथ में भी हेलिपैड एवं पर्यटक रिसेप्शन भवन का निर्माण कार्य.
- दुमका में संग्रहालय, ओपन एयर थियेटर एवं प्रेक्षागृह निर्माण.
दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल
- सिमडेगा में 27.4280251 करोड़ की 25 योजनाओं का शिलान्य़ास.
- जयपाल सिंह स्टेडियम, मोरहाबादी मैदान व बड़ा तालाब जैसे प्रतीक चिन्हों को झारखंड गठन के 20 वर्ष उपरान्त दिए जा रहे हैं मायने.
- नेतरहाट को इक्को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है.
- नेतरहाट विद्यालयों को विश्व के मानचित्र पर पहचान दिलाने हेतु कार्य हो रहा है.
- रांची को एजुकेशनल हब एवं मेडिकल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है.
- दुनिया के टॉप 100 यूनिवर्सिटी किसी भी विश्वविद्यालय को ₹1 में 25 एकड़ जमीन दी जाएगी
- कांके रोड में बनेगा 4.67 करोड़ से अर्बन हाट.
- करमटोली में भव्य धुमकुड़िया भवन का होगा निर्माण.
- माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज – क्लस्टर डेवलपमेंट (MSE-CDP) प्रोग्राम के अंतर्गत झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के द्वारा रांची जिला के बरहे, बिजुपाड़ा में फार्मा पार्क की स्थापना हेतु आधारभूत संरचना निर्माण.
- सिमडेगा में शुरू हुआ पहला स्टेट ऑफ आर्ट कॅरिय़र काउंसेलिंग और स्किल डेवलपमेंट सेंटर.
- हेमंत सरकार राज्य में रेल परियोजनाओं के विस्तार और इससे जुड़ी परियोजनाओं को लेकर कदम उठाये गए हैं. निकट भविष्य में इसका लाभ सिमडेगा, चतरा और खूंटी जैसे जिलेको मिलेगा.
उत्तरी छोटा नागपुर
- गिरिडीह को सोलर सिटी घोषित किया गया है.
- AIIMS देवघर के लिए एक वैकल्पिक रोड की स्वीकृति.
- गिरिडीह बाईपास निर्माण.
- साहेबगंज, गिरिडीह, चाईबासा में नए मेडिकल कॉलेज खोले की बात भी घोषणा.
- गिरिडीह के इतिहास में पहली बार झामुमो सुदिव्य कुमार सोनू ने अपने विधायक फंड से अस्पताल में चार बेड का ICU यूनिट का इंस्टालेशन.
- धनबाद में 63 करोड़ 55 लाख की योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास.
- 263 करोड़ की परिसम्पतियों का लाभुकों के बीच वितरण.
- गोविंदपुर के भितियां कांड्रा इंडस्ट्रियल एरिया में जय टीएमटी सरिया प्लांट का भी उद्घाटन.
- शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग में नवनिर्मित ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट का शिलान्यास.
- हजारीबाग में गदोखर-कंचनपुर वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास.
- लुगुबुरू (बोकारो) में पर्यटन की दृष्टि से विकास एवं सौंदर्यीकरण हेतु 11.59 करोड़ की लागत से कार्य गति पर.
- झारखण्ड राज्य में पहली बार बड़कागांव अंचल में माईनिंग के लिए ली गई 56.88 एकड़ जमीन 26 रैयतों को वापस की गई.