सीएम का कहना ‘जीवन भर दूंगा साथ’ -झारखण्ड को देती है हिम्मत

झारखण्ड : शिक्षा मजबूतीकरण पर सीएम सोरेन व स्व. जगरनाथ महतो के विचार एकमत रहे हैं. यहसीएम के कार्य प्रणाली में तत्काल दिखे भी. अंकित के शिक्षा प्राप्ति में आने वाले हर रोड़े को दूर कर दिया गया है.

रांची : झारखण्ड राज्य के मूलवासियों के टाइगर सह शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जन सेवा करते हुए पंचतत्व में विलीन हुए. झारखण्ड के बोकारो जिला, चंद्रपुरा प्रखंड के भण्डारीदह के दामोदर नदी घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि हुई. भारी संख्या में जनता उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और सीएम हेमन्त सोरेन स्वयम इसकी अगुवाई की. 

सीएम का कहना ‘जीवन भर दूंगा साथ’ -झारखण्ड को देती है हिम्मत

सीएम दिवंगत जगरनाथ महतो के अलारगो स्थित पैतृक आवास पर भी पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मिले, उन्हें ढांढस बंधाया. सीएम उनके परिजनों से कहा कि वह दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं और भविष्य में भी उनके साथ खड़े रहेंगे. सीएम का कहना कि भगवान दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में जगह दे और वह उनके सभी अधूरे सपने वह जरुर पूरा करेंगे निश्चित रूप से झारखण्ड वासियों को हिम्मत प्रदान करता है. 

अंकित कुमार का उच्च शिक्षा का सपना सरकार होगा – सीएम 

सीएम के इस कथन का मूर्त रूप तत्काल उनकी कार्य प्रणाली में भी दिखी. ज्ञात हो, सीएम सोरेन व जगरनाथ महतो के विचार शिक्षा मजबूतीकरण पर एकमत रही है. सीएम के द्वारा ट्विट किया गया कि गरीब अंकित कुमार का उच्च शिक्षा का सपना जरुर सरकार होगा. सीएम के आदेश के बाद उपायुक्त बोकारो द्वारा अंकित का नामांकन कोचिंग संस्थान में कराने की खबर सामने आयी है.

अंकित को पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जा चुकी है. जिससे उसके पढ़ाई में अब कोई रोड़ा शेष नही रहा है. यही नहीं समाजिक सुरक्षा के पक्षधर हेमन्त सरकार में अंकित की माता बिराजू देवी को डा. भीम राव अंबेडकर आवास भी स्वीकृत करया गया है. प्रखंड कार्यालय द्वारा उन्हें स्वीकृति पत्र भी दे दिया गया है. अब वह स्वयं सरकार से प्राप्त राशि से अपना आवास निर्माण करा सकती है.

Leave a Comment