झारखण्ड : मुख्यमंत्री आमंत्रण राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता : समापन समारोह में मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री आमंत्रण (बालक एवं बालिका) राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता-2021 के फाइनल में पूर्वी सिंहभूम की बालिका वर्ग ने रामगढ़ की बालिका वर्ग को 4-2 से व बालक वर्ग में भी पूर्वी सिंहभूम की टीम ने रांची की टीम को 3-2 से हरा कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा . मुख्यमंत्री ने फाइनल मैच का उठाया लुफ्त 

राज्य में जल्द बेहतर स्पोर्ट्स पॉलिसी बनेगी. युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्लेटफार्म दे रही सरकार. झारखण्ड के कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई.

-हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखण्ड

मुख्यमंत्री बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम, मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स, होटवार, रांची में आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता-2021 के समापन समारोह में मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. समारोह में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखण्ड के खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है. राज्य में जल्द स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई जाएगी. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के भी युवक-युवतियों के हुनर को तराशने का काम राज्य सरकार कर रही है. युवाओं को खेल के क्षेत्र में अधिक मौका मिले इस निमित्त नई खेल पॉलिसी लाया जाएगा. 

मुख्यमंत्री आमंत्रण राज्य स्तरीय प्रतियोगिता-2021 का आयोजन एक नई सोच और प्रयोग के साथ किया गया है. खेल की दिशा में राज्य सरकार बेहतर करने का प्रयास कर रही है. राज्य के विकास में खेल रीढ़ का हड्डी बन सकता है. राज्य में खेल के विकास के लिए ‘सहाय’ योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स और वॉलीबॉल को बढ़ावा मिल रहा है. सरकार का प्रयास है कि राज्य के नौजवान वर्ग एवं छात्र-छात्राएं खेल के माध्यम से अपना कैरियर बना सके तथा राज्य का नाम विश्व में रोशन कर सकें. 

राज्य में युवा वर्ग के हुनर और क्षमता को तराशने का हो रहा प्रयास

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखण्ड के कई खिलाड़ियों ने अपने हुनर का लोहा देश और दुनिया में मनवाया है. कई खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में देश के लिए कप्तानी भी की है. खिलाड़ियों के हुनर और क्षमता को प्लेटफॉर्म देकर उनका मार्ग प्रशस्त करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री आमंत्रण राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन विगत एक माह पूर्व से ही किया गया था. यह फुटबॉल प्रतियोगिता पूरे राज्य भर में उत्साह और उमंग के साथ आयोजित हुआ है. 

प्रतियोगिता के समापन होने तक राज्य के लगभग डेढ़ लाख बच्चों ने हिस्सा लिया है. राज्य में यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में हमारे बच्चे ऐसे खेल आयोजन से जुड़े हैं. इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों में खेल के प्रति उत्साह जगी है और कई खिलाड़ी उभर कर सामने भी आए हैं. जो राज्य के लिए एक अच्छा संकेत है. राज्य में अन्य खेलों के साथ फुटबॉल खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है.

राज्य के विकास में खेल और खिलाड़ियों की भूमिका अहम

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आने वाले दिनों में खेल से संबंधित कई प्रतियोगिताओं का बड़ा आयोजन भी करेगी. सरकार विभिन्न खेलों में हुनरमंद बच्चों को तलाशने का काम कर रही है. झारखण्ड के सर्वांगीण विकास में यहां के खिलाड़ियों की भूमिका महत्वपूर्ण है अतएव आप सभी प्रतिभागी अपना पूरा योगदान दें. मुख्यमंत्री आमंत्रण राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच के बालिका वर्ग के विनर पूर्वी सिंहभूम की टीम तथा बालक वर्ग के विनर पूर्वी सिंहभूम की टीम को मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि दोनों ही वर्गों में पूर्वी सिंहभूम की टीमें विजय हुई हैं, यह पूर्वी सिंहभूम के बालक-बालिका वर्ग के जोश और जज्बा को दर्शाता है. 

मुख्यमंत्री ने बालिका वर्ग की रनर टीम रामगढ़ एवं बालक वर्ग के रनर टीम रांची को भी शुभकामनाएं एवं बधाई दीं. उन्होंने कहा कि यह तो शुरुआत है आगे मंजिलें अभी बहुत हैं. विगत 1 महीने से आयोजित इस टूर्नामेंट की गतिविधियां खुशी देने वाली रही हैं. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जितने भी युवक-युवतियां प्रतिभागी रहे हैं तथा वैसे बच्चे जो टीम मैनेजमेंट के साथ थे उन सभी को भी शुभकामनाएं देता हूं. आने वाले दिनों में राज्य के नौजवानों, छात्र-छात्राओं का दायरा खेल के क्षेत्र में और अधिक बढ़ सके इस निमित्त प्रतिबद्धता के साथ कार्य किए जाएंगे. ऐसे आयोजनों में आप सभी लोगों की उपस्थिति सरकार को सकारात्मक दिशा देगी.

Leave a Comment