झारखण्ड : एबुलेंस सेवा अब भूमि, एयर, जल, सभी मार्ग पर तैनात 

झारखण्ड : हेमन्त सरकार में जीवन रक्षा को मिली प्राथमिकता. राज्य में एम्बुलेंस सेवा अब हार मार्ग पर जीवन रक्षा को तैयार. सीएम के फैसलों से क्षेत्र में आम जनता को हो रहा सीधा फायदा.

रांची : भारत देश जहां मोदी सरकार के कॉर्पोरेट हित आधारित नीतियों से परेशान है. वहीं झारखण्ड राज्य में इन दिनों हेमन्त सोरेन नेतृत्व वाली सरकार के जनहित नीतियों से जनता में खुशी देखी जा रही है. सीएम हेमन्त के बेहतर प्रशासनिक निर्णय राज्य के हर वर्ग के आम जनों के सुविधा के मद्देनजर शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण समेत हर क्षेत्र में सहूलियत दे रहा है. साथ ही, जनता को परेशानियों से मुक्ति देने के दिशा में ज़मीनी स्तर पर ठोस आधुनिक बदलाव हो रहे हैं.

झारखण्ड: एबुलेंस सेवा अब भूमि, एयर, जल, सभी मार्गों पर तैनात

स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे आधनिक व ठोस बदलाव से तथ्य को समझा जा सकता है. राज्य में जीवन रक्षा के मद्देनजर पूर्व से अलग एबुलेंस सेवा की नयी परिपाटी शुरु हुई है. हेमन्त सरकार राज्य की पहली सरकार है, जो जनता को भूमि, हवा और जल (नौका) सभी मार्गो से एबुलेंस सेवा दी है और इसके अपडेशन पर भी कार्य कर रही है. ज्ञात हो, सीएम के द्वारा राज्य को 206 नए एबुलेंस की सुविधा दी गई. और राज्य सरकार पहले ही एयर व जल एबुलेंस की सुविधा दे चुकी है. 

झारखण्ड को नौका सेवा एबुलेंस देने वाले पहले मुख्यमंत्री बनें हेमन्त सोरेन 

हेमन्त सरकार पहली सरकार है, जिसने मरीजों को समय पर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वोट या नौका एबुलेंस सेवा मुहैया कराई है. ये सेवा सुदूरवर्ती बिहार की सीमा से सटे साहिबगंज जिले में गंगा नदी में मई माह में शुरू हुई है. गंगा नदी के किनारे दियरा क्षेत्र में, जब बरसात में पानी भरता है, तो मरीजों के लिए भी आवागमन ठप हो जाता है. जिससे मरीज को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल होता है. ऐसे मरीजों के लिए वोट एबुलेंस सेवा वरदान साबित हुई है.

नौका यानी बोट एंबुलेंस में सामान्य एंबुलेंस में मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी है. इस पर लाइफ जैकेट के साथ जीपीएस सिस्टम भी इंस्टाल किया गया है. ऐसे में उस बोट एंबुलेंस का लोकेशन ट्रेस करने में आसानी हुई है. सबसे बड़ी बात यह है कि बोट एंबुलेंस को पूरी तरह से नि:शुल्क सेवा श्रेणी में रखा गया है. राज्य सरकार के द्वारा इस सेवा की शुरूआत डीएमएफटी मद से करायी गई है. 

एयर एबुलेंस से दूर-दराज के लोगों को रेस्क्यू कराने साबित होगी मददगार  

हेमन्त सरकार में अप्रैल माह में रांची एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस सेवा शुरू हुई है. इसकी मदद से गंभीर मरीजों को आपात स्थिति में महानगरों के अस्पतालों तक पहुंचाया जा रहा है. सीएम का मानना है कि सड़क दुर्घटना में लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. जिन्हें सड़क मार्ग से अस्पताल पहुचने में विलंब हो जाती हैं. ऐसे में इन्हें एयर एंबुलेंस से समय पर अस्पताल पहुँचाया जा सकेगा. राज्य सरकार द्वारा ऐसे मरीजों के रेस्क्यू के लिए जगह-जगह हैलीपैड बनाने का निर्णय लिया गया है. 

206 नए एबुलेंस से ग्रामीण क्षेत्र को पहुंचाएगा सीधा फायदा

इस कड़ी में सीएम हेमन्त सोरेन के द्वारा 5-7-2023, बुधवार को राज्य सरकार द्वारा खऱीदे गए नए 206 एबुलेंस का लोकापर्ण जनहित में हरी झंडी दिखाकर कर दिया गया है. सीएम हेमन्त के द्वारा इस मौके पर स्पष्ट कहा गया कि सरकार की इस पहल से शहरी क्षेत्र की जनता के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के जनता को सीधा फायदा पहुंचेगा. राज्य के लोग इस सेवा के मदद से समय पर अस्पताल पहुंच सकेंगे और अपना इलाज करा सकेंगे.

Leave a Comment