झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में आज भाजपा प्रचारक के तौर पर पहुंचे। मगर उनके दौरे से पहले ही बीजेपी के मुख्यमंत्री रघुवर दास और पीएम मोदी की सोशल मीडिया पर किरकिरी होने लगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले ही टि्वटर पर हैश टैग के साथ गोबैक मोदी #GOBACKMODI ट्रेंड करने लगा और टॉप पर पहुँच गया। जिससे झारखंड में बीजेपी के साख पर ही सवाल खड़ा हो गया है।
ट्विटर पर ट्वीट को काले झंडे में मोदी जी के तस्वीर के साथ गोबैक मोदी के लिख कर दर्शाया गया है, साथ ही पटेल की मूर्ति के साथ स्टेचू ऑफ़ डिस्प्लेसमेंट लिख कर दिखाया गया है- ‘गो बैक मोदी’. कई कार्टून में पीएम मोदी को पीछे हाथ में कटार व दूसरे हाथ में घास लेकर बकरे को बुलाते भी दिखाया गया है। फेसबुक प्लेटफोर्म पर भी जनता ‘गो बैक मोदी’ पर कई पोस्ट लिखते देखे जा रहे हैं।
नरेंद्र दामोदर भाई मोदी के खिलाफ बड़े पैमाने पर युवा यू हेव मेस्ड-अप माई इंडियाज संविधान, अर्थव्यवस्था, विकास, सांप्रदायिक सौहार्द, लोकतंत्र, शिक्षा व्यवस्था, बेरोज़गारी, सैन्यबल, क़ानून व्यवस्था, सुरक्षा, शान्ति व लोगों के बीच आपसी प्रेम को ख़त्म कर दिया, कह कर कोस रहे हैं। केंद्र सरकार की विफलता पर राज्य के लोगों में गुस्सा दिख रहा है।
#GOBACKMODI #गोबैक मोदी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है
लोगों का कहना है कि झारखंड चुनाव में रघुवर सरकार की लगातार गिरती साख की पतवार बन किनारे लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह झारखंड में चुनावी कार्यक्रम है। ज्ञात हो कि चंद दिनों पहले अमित शाह भी अपनी जोर आजमाइश कर वापिस चले गए थे। हालांकि, उनका महाराष्ट्र में दादागिरी कर सत्ता में आने का मुख्य प्रयोजन झारखंड चुनाव को प्रभावित करना समझ जा रहा है।
सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से कारण यही है, जिसका इज़हार वह ट्विटर पर गो बैक मोदी #GOBACKMODI ट्रेंड करा कर कर रहे हैं। इस तरह के ऑनलाइन विरोध का सामना पहली बार मोदी जी नहीं कर रहे है। दरअसल, चुनाव से पहले मोदी जी हमेशा ही अपने भाषणों के ज़रिये नौटंकी करते दिखते है।