झारखण्ड : युवाओं को भविष्य की चिंता से मिलेगी मुक्ति – 20000 नियुक्तियों का दावा होगा सच

झारखण्ड : एक माह में 20000 नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू करने का दावा होगा सच, युवाओं को रोजगार की चिंता से मिलेगी मुक्ति. जानें सीएम के घोषणा के बाद किन पदों पर नियुक्तियों  के लिए मांगा गया है आवेदन…

राँची : सर्वविदित है कि देश भर में, केन्द्रीय सत्ता की नीतियों के अक्स में नियुक्तियों व रोजगार का सर्वनाश हो रहा है. लेकिन विडंबना है भाजपा की राज्य इकाइयां न केवल केन्द्रीय आकाओं से सवाल पूछने बच रहे हैं, बल्कि गैर भाजपा शासित राज्यों में बतौर सशक्त विपक्ष का मुखौटा ओढ़े राज्य सरकारों पर नियुक्तियों के लिए प्रोपोगेंडा रच जनता को भरमा भी रहे है. और केन्द्रीय ताकत के प्रभाव व आईटी सेल के माध्यम से अपनी मंशा का प्रचार करते देखे जा रहे हैं. 

लेकिन तमाम परिस्थितियों के बीच झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया आरम्भ किया जाना भाजपा अपने प्रोपोगेन्डा का जवाब समझ सकती है, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा आर्थिक संकट के परिस्थियों के बीच नियुक्ति प्रक्रिया आरम्भ करना राज्य के युवाओं के भविष्य के प्रति उनकी गंभीर चिंता दरार्शाता है. और जनता से किये वादे पर कायम रहना भी दर्शाता है. जो देश-दुनिया में हो रहे राजनीतिक उथल-पुथल में झारखण्ड की आत्मनिर्भरता की स्पष्ट लकीर है. 

सीएम ने कहा कि प्रदेश में अगले 1 महीने में 20000 होगी नियुक्तियां 

विधानसभा बजट सत्र, 24 मार्च 2022, सीएम ने कहा कि प्रदेश में 20000 नियुक्तियां होगी. और कार्मिक द्वारा झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) को करीब 7,267 पदों की सूची भेज दी गई है. 2,898 पदों के लिए विज्ञापन भी निकल गया है. रोजगार के वादे को पूरा करने के लिए हर कैबिनेट में हेमन्त सरकार द्वारा नई नियुक्ति नियमावलियों को अंतिम रूप दिया गया है. 

राज्य सरकार झारखण्ड की प्राथमिकताओं को मूर्त रूप देने के लिए जेपीएससी और जेएसएससी द्वारा लगातार विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन मांगे जा रहे हैं. जेएसएससी द्वारा परीक्षा लेने को लेकर कैलेंडर भी जारी किया गया है. कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग संभाल रहे मुख्यमंत्री स्वयं मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. मसलन, युवाओं के हित में 20000 पदों पर बहाली प्रक्रिया पूरी होने से राज्य के युवाओं को भविष्य की चिंता से कुछ हद निजात मिल सकेगी. 

स्वास्थ्य विभाग में की 3965 पदों पर नियुक्ति की तैयारी पूरी, जल्द निकलेगा अधिसूचना

रोजगार की दिशा में सबसे अधिक स्वास्थ्य विभाग में पदों को भरने का प्रयास हुआ है. कार्मिक द्वारा विभाग में कुल 3965 पदों पर नियुक्ति की तैयारी की गयी है. इसमें एएनएम के 1985 पदों पर बहाली के अलावा 134 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक एवं पारामेडिकल के 1980 पदों पर बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. 

इसी तरह राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स, रांची में भी 132 डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी. क्योंकि 2015 में रघुवर सरकार द्वारा बनाई गई नियुक्ति नियमावली में आरक्षण प्रक्रिया सम्बंधित खामियां थी, जिसे मौजूदा कैबिनेट में रद्द किया गया है. इसमें प्रोफेसर के 34, अतिरिक्त प्रोफेसर के 09, एसोसिएट प्रोफेसर के 46 और एसिसेस्टेंट प्रोफेसर की 43 पदों पर बहाली होगी. 

छह विभागों में कुल 2300 पदों पर नियुक्ति के लिए भेजी गयी है अधियाचना

मुख्यमंत्री द्वारा  20,000 नियुक्तियों के संकल्प को पूरा करने की दिशा में बड़ी पहल हुई है. राज्य के छह विभागों में कुल 2300 पदों पर नियुक्ति के लिए कार्मिक द्वारा जेपीएससी को अधियाचना भेज दी गयी है. यह नियुक्तियां कुल 32 अलग-अलग पदों पर की जाएगी. इसमें सबसे अधिक स्वास्थ्य विभाग में कुल 1063, नगर विकास विभाग में 79, कार्मिक विभाग में 340, पथ निर्माण विभाग में 637, कृषि और पशुपालन विभाग में 168 और गृह कारा में 49 पदों पर बहाली होगी. 

रघुवर सरकार में रद्द हुए 668 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

राज्य के अप्रग्रेडेड हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के लिए रघुवर सरकार (अक्टूबर 2019) में रद हुई प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी. यह नियुक्ति कुल 668 पदों के लिए होगी. जेपीएससी से होने वाली इस नियुक्ति में अन्य श्रेणी के माध्यमिक विद्यालयों के वैसे पद भी जोड़े जाएंगे, जो बाद में रिक्त हुए हैं. बीते दिनों कैबिनेट से नियुक्ति नियमावली में हुए संशोधन से इसका रास्ता साफ हुआ है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता जेपीएससी को नए सिरे से नियुक्ति की अनुशंसा भेजने की तैयारी कर लिया गया है. 

2309 पदों के लिए पहले भी जेएसएससी द्वारा लिया गया है आवेदन

वर्तमान में पहले ही जेएसएससी द्वारा 2309 पदों के लिए आवेदन भरा लिया गया है. इसमें झारखण्ड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा में 63, ग्रेजुएल लेवल परीक्षा के लिए 957 और जूनियर इंजीनियर के लिए 1289 पदों के लिए मांगा गया आवेदन शामिल हैं. 1289 जूनियर इंजीनियरिंग पदों में नगर विकास विभाग के जूनियर इंजीनियर विद्युत के 46, असैनिक के 188 और यांत्रिक के 51, पेजयल स्वच्छता विभाग के 171 असैनिक जूनियर इंजीनियर, जल संसाधन के 400 असैनिक और 30 यांत्रिक जूनियर इंजीनियर, पथ निर्माण विभाग के 392 असैनिक जूनियर इंजीनियर और कृषि विभाग के 11 जूनियर इंजीनियर की नियुक्ति शामिल हैं.

Leave a Comment