युवा होंगे स्किल सम्पन्न – सिमडेगा में स्टेट ऑफ आर्ट कॅरिय़र काउंसेलिंग और स्किल डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत

एक ही छत के नीचे मिलेगी युवाओं को कॅरियर काउंसेलिंग, स्पोकेन इंग्लिश, स्किल डेवलपमेंट और पर्सनालिटी डेवलपमेंट की सुविधा

  • स्पोकेन इंग्लिश, बॉडी लैंग्वेज और अन्य स्किल से परिपूर्ण होंगे सिमडेगा के युवा
  • सिमडेगा में शुरू हुआ पहला स्टेट ऑफ आर्ट कॅरिय़र काउंसेलिंग और स्किल डेवलपमेंट सेंटर

रांची/सिमडेगा : झारखण्ड का आकांक्षी जिला सिमडेगा. यहां के युवा अब स्पोकेन इंग्लिश, बॉडी लैंग्वेज व अन्य स्किलों से सम्पन्न होंगे. सुविधाओं के अभाव में यहां के युवाओं को सरकारी नौकरियों और अन्य क्षेत्रों में ज्यादा अवसर नहीं मिल पाता था. ज्ञात हो, युवाओं का विकास मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की प्राथमिकता में रही है. नतीजतन, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सिमडेगा में कॅरियर काउंसेलिंग एण्ड स्किल डेवलपमेंट सेन्टर की शुरुआत की गई है, जिससे यहां के युवा बेहतर सुविधाओं का लाभ लेते हुए अपना भविष्य को गढ़ेंगे. मुख्यमंत्री के प्रयास से एक ही छत के नीचे युवाओं को कॅरियर काउंसेलिंग, स्पोकेन इंग्लिश, स्किल डेवलपमेंट और पर्सनालिटी डेवलपमेंट की सुविधा मिल सकेगी. 

सेंटर में कॅरियर से संबंधित हर तरह की सुविधा

कॅरियर काउंसेलिंग एण्ड स्किल डेवलपमेंट सेन्टर में युवाओं को विभिन्न प्रकार की नियुक्तियों में आवेदन प्रक्रिया की सुविधा मिल रही है. इसके लिए यहाँ इंटरनेट युक्त दस कम्प्यूटर, लाईब्रेरी, कॉफी सेंटर, लाइव डेमो हेतु टीवी, प्रोजेक्टर की सुविधा होगी. हर सप्ताह खिलाड़ियों, दिव्यांग, बाल सम्प्रेक्षण गृह के बच्चों, नियोजनालय के निबंधित युवक-युवतियों तथा सरकारी कर्मियों के कॅरियर काउंसेलिंग एण्ड स्किल डेवलपमेंट के कार्य किये जाएंगे. 

महिला खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान

सिमडेगा हॉकी के नर्सरी के रूप में जाना जाता है. महिला हॉकी टीम के टोक्यो ओलिंपिक में प्रदर्शन के दौरान  देश की आंखे यहां की दो खिलाड़ी निक्की प्रधान और सलीमा टेटे के प्रदर्शन पर टिकी रही. महिला हॉकी खिलाड़ी यहां अपने हुनर को निखार रही हैं. लेकिन, देश या विदेशों में जाने पर यहां के खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी हो जाती है, क्योंकि वे ग्रामीण परिवेश से वहां तक पहुंचते हैं. यही वजह है कि महिला खिलाड़ियों के लिए बॉडी लैंग्वेज प्रशिक्षण, कॅरियर काउंसेलिंग और स्पोकेन इंग्लिश प्रशिक्षण की व्यवस्था विशेष रूप से की गई है, जिससे उनका आत्मविश्वास  बढ़ेगा. 

सेंटर में काउंसेलर की भी हुई नियुक्ति 

सिमडेगा के युवाओं को स्पोकेन इंग्लिश, बॉडी लैंग्वेज और अन्य स्किल से परिपूर्ण करने के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न गैर सरकारी और सामाजिक संगठनों के द्वारा समझौता भी किया गया है. यहां पर दक्ष काउंसलरों की नियुक्ति की गई है, जो स्पोकेन इंग्लिश, बॉडी लैंग्वेज और अन्य स्किल के बारे में जानकारी देंगे. वहीं सेंटर के सफल संचालन हेतु युवाओं की सहज पहुँच वाली जगह को ध्यान में रखते हुए केन्द्र की स्थापना जिला नियोजन कार्यालय में की गई है. 

मुख्यमन्त्री के मार्गदर्शन और निर्देश पर विस्तृत योजना तैयार की गई है. सेंटर में खिलाड़ियों और अन्य युवाओं को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं दी जाएगी. इस जगह को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने की कोशिश की जा रही है. 

Leave a Comment