एशियन फुटबॉल चैंपियनशिप : राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम में झारखंड – 2 खिलाड़ी, मणिपुर – 10, दिल्ली – 2, तमिलनाडु – 4, हरियाणा – 3, ओड़िशा – 2, रेलवे – 2, गोवा – 2, पंजाब – 1, तेलंगाना – 1 व एसएसबी -1 खिलाड़ी शामिल
रांची: झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व राज्य सरकार द्वारा राज्य में खेल और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य व आम जनता के स्वास्थ्य के मद्देनज़र, नए विकल्पों के साथ कदम आगे बढ़ा दिया हैं. खेल और खिलाड़ियों की दुर्दशा ठीक करने लिए नई खेल नीति की तरफ सरकार बढ़ चली है. उपलब्धि और क्षमता के अनुसार राज्य के सभी खिलाड़ियों की मैपिंग करने के आदेश दिए गए हैं. नीति के तहत, राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है. स्पोर्ट्स की स्थिति की समीक्षा के उपरान्त, सरकारी नौकरियों में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. खिलाड़ियों को प्रतिकूल माहौल उपलब्ध कराये जा रहे हैं.
इस कड़ी में, राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों के लिए जमशेदपुर में 6 महीने लिए प्रशिक्षण एवं कंडिशनिंग कैम्प का आयोजन किया गया है. ताकि हमारे खिलाड़ी एशियन फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए तैयार हो सके. हेमन्त सरकार द्वारा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई गयी सुविधाओं का जायजा लेने के लिए खेल मंत्री, हफीजुल हुसैन अंसारी जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर उन्हें आश्वस्त किया. खेल मंत्री ने खेल एवं खिलाड़ी के विकास के मद्देनजर सरकार की योजनाओं व मंशा से प्रेस को अवगत कराया.
हर साल योग्य खिलाड़ियों को नौकरी देने का लक्ष्य
खेल मंत्री – एशियन फुटबॉल चैंपियनशिप की तैयारी के लिए आयोजित कैम्प में झारखंड के 2 खिलाड़ी समेत राज्य भर के 30 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. झारखंड सरकार एवं खेल विभाग सभी का स्वागत करता है. झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. ज्ञात हो, हाल ही में संपन्न ओलंपिक खेलों में झारंखड की बेटियां निक्की प्रधान, सलीमा टेटे ने हॉकी में, दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी में देश का प्रतिनिधित्व कर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया. राज्य में खेल के विकास को लेकर मुख्यमंत्री संवेदनशील है तथा हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
हॉकी के लिए खूंटी,सिमडेगा व रांची में एस्ट्रो टर्फ ट्रैक लगाने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही राज्य सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है, ताकि युवा मुख्यधारा से जुड़ें. उन्होने बताया कि राज्य सरकार नई खेल नीति पर कार्य कर रही है, हर साल योग्य खिलाड़ियों को नौकरी देने का लक्ष्य है. तथा सभी प्रखंड मुख्यालय में स्टेडियम बनाने की योजना है . खेल मंत्री ने टीम को एशिया कप में जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अच्छा खेलें एवं कप जीतकर लायें.
कैम्प से झारखंडी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं से रूबरू होने का देगा मौका
खेल विभाग निदेशक – मुख्यमंत्री के प्रयास से झारखंड सरकार एवं AIFF के बीच सफल समझौता हुआ था, जिसके बाद 16 अगस्त से राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम जमशेदपुर में ट्रेनिंग कैम्प कर रही हैं. सरकार का प्रयास है कि राज्य की बेटियों को ना सिर्फ फुटबॉल में बल्कि सभी खेलों में बढ़ावा दिया जाए. खेल विभाग, खेलों के विकास के प्रति समर्पित हो कार्य कर रहा है . हमारा प्रयास है कि इस तरह के कैम्प के आयोजन से झारखंडी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं से रूबरू होने का मौका देगा, जो उनके खेल के विकास में लाभ पहुंचाएगा .
AIFF डिप्टी जनरल सेक्रेटरी – 17 जनवरी 2022 से देश में आयोजित होने वाले एशियन चैम्पियनशिप के लिए राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम कैम्प कर रही है. कोविड 19 की चुनौतियों के बीच टूर्नामेंट की तैयारी के लिए जल्द से जल्द कैम्प का आयोजन जरूरी था. झारखंड सरकार धन्यवाद की पात्र हैं कि उन्होंने तमाम सुविधा उपलब्ध कराई है. कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर भी खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है .
खिलाड़ी प्रतिभावान हैं, कड़ी मेहनत से टूर्नामेंट की कर रहें हैं तैयारी
टीम कोच थॉमस डेनेब्री – टीम की तैयारी अच्छी चल रही है, शेष साढ़े चार महीनों में और बेहतर करने की ओर हम बढ़ेंगे. खिलाड़ी प्रतिभावान हैं तथा टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. सभी के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं. एशियन चैम्पियनशिप में टीम अच्छा परफॉर्म करेगी.
टीम कप्तान लोई तोंबाम आशालता देवी – पहली बार झारंखड आकर अच्छा लगा है. सरकार की तरफ से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. पूरी टीम की तरफ से मैं आश्वस्त करना चाहती हूं कि हम अच्छा खेलेंगे तथा अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करेंगे.