झारखण्ड को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार की जरुरत क्यों?

झारखण्ड : सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक समानता और बाहरी समर्थित सरकारी मंशा के अक्स तले गरीब आदिवासी-मूलवासी के साथ हुए अमानवीय पक्षपात के प्रभाव को थामने हेतु राज्य को हेमन्त सरकार की आपकी योजना आपके द्वार जैसी कार्यक्रम किसी वरदान से कमतर नहीं …

रांची : झारखण्ड देश का एक खनिज-संपदा से परिपूर्ण राज्य है, लेकिन आदिवासी, दलित पिछड़ा और गरीब-गुरुआ जैसे बौधिक रूप से कम जागरूक वालों के जमीनों वाला भी राज्य है. जिस देश की समाज-संस्कृति धार्मिक ग्रन्थ से उत्पन्न एक वर्गीय वर्चस्व जैसे विचारधारा से ग्रसित हो, वहां खनीज लूट के अक्स में झारखण्ड जैसे राज्य का महाजनी प्रथा और उसके वर्तमान रूप सामंतवाद के प्रकोप से लम्बे संघर्ष का इतहास उसके गरीबी का कड़वा सच उभारे …तो आश्चर्य कैसा?

आपकी योजना आपके द्वार

अलग झारखण्ड के 20 वर्षों का इतिहास स्पष्ट दर्शात है कि खनिज संपदा लूट के अस्क में इस राज्य की सत्ता पर बाहरी समर्थित मंशा का आधिपत्य रहा है. लाल फीताशाही का सच उभारे. जिससे राज्य अब भी जूझता दिखे. जिसके अक्स में राज्य कृषि, खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, संसाधन, औद्योगिक विकास और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर में तो पिछड़े ही, आदिवासी-दलित, पिछड़ा, आधी-आबादी और सभी गरीब वर्गों को विस्थापन, बेरोजगारी व अन्य जरुरी बुनियादी आभाव जैसे सच तले जीवन जीना पड़े तो भी आश्चय कैसा? 

पराकाष्ठा तो तब होती है जब धार्मिक ग्रंथो का भेद-भाव कार्यपालिका को अपनी जकड़न में लेता है. जहाँ जातीय भेदभाव तले जनता के अधिकारों का हनन की मंशा शाब्दिक तौर पर ब्यूरोक्रेटिक के कलम-सियाही से उभरे. जहाँ जनता-पदाधिकारी का मिलन लगभग असंभव बन जाए. ऐसे परस्थिति में हेमन्त सरकार का आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम वैसे जनताको उसके दहलीज पर ही लाभ मुहैया करे, ई-गवर्नेंस के अक्स में इस योजना की महत्ता और प्रासंगिकता को जरुर समझा जा सकता है.

सरकार आपके द्वार – प्रत्येक वर्ष मास लेवल पर जनलाभ करता है सुनिश्चित 

आपकी योजना आपके द्वार, हेमन्त सरकार का हर वर्ष मास लेवल पर गरीब जनों की लाभ सुनिश्चित करने वाला महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. धरती आबा बिरसा मुंडा के जुड़े पहचान से शुरू हुआ यह कार्यक्रम आज अपनी 4 वर्षीय सफलता की कहानी जनमुस्कान के रूप में बयान करती दिखती है. सीएम हेमन्त ने इसके तहत हर वर्ष नई असदार योजना शुरु की है. पहला वर्ष सर्वजन पेंशन और ग्रीन राशन कार्ड, दुसरे वर्ष सावित्रीबाई फूले योजना, तीसरे वर्ष अबुआ आवास और सोना सोबरन योजना. इस वर्ष मईया सम्मान योजना.

महिलाओं की आर्थिक-सामाजिक स्थित सुदृढ़ करने वाली प्रमुख योजनायें 

  • सावित्रीबाई फूले योजना: यह योजना बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है. इससे बालिकाओं को शिक्षा के अवसर मिल रहे हैं और वे एक स्वतंत्र और सशक्त जीवन जीने में सक्षम हो रही हैं.
  • मईया सम्मान योजना: यह योजना गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए शुरू की गई है. इससे मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर और कुपोषण दर को कम करने में मदद मिलेगी.
  • सर्वजन पेंशन योजना : यह योजना बुजुर्गों, विधवाओं, एकल और दिव्यांगों के लिए आर्थिक सुरक्षा का एक साधन है. इससे उन्हें अपने जीवन में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता.
  • अबुआ आवास योजना : इस योजना के तहत गरीब परिवारों को तीन कमरों के पक्के मकान मुहैया कराए जा रहे हैं. इससे लोगों को आवास की समस्या से निजात मिल रही है और उनका जीवन स्तर सुधर रहा है.
  • गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना : एक बेहद उपयोगी योजना, जिसका उद्देश्य राज्य के सभी बेटे-बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत, छात्रों को 15 लाख रुपये तक का ऋण कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है.
  • सोना सोबरन धोती साड़ी योजना : इसके तहत गरीब लाभुकों को साल में दो बार 10 रुपये में धोती, लूंगी एवं साड़ी दी जाती है.
  • फूलो-झानो योजना : इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है. इससे न केवल महिलाओं का जीवन स्तर सुधर रहा है बल्कि समाज में भी महिलाओं की स्थिति में सुधार हो रहा है.

मसलन, हेमन्त सरकार की नीतियों, योजनाओं और निर्णयों के समीक्षा से स्पष्ट होता है इस सरकार में केवल राज्य में विकासशील इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही काम नहीं हुआ, राज्य की जनता को बाबा साहेब के संविधानिक के अखरों के आसरे रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और आर्थिक सहायता के अक्स में सभी वर्गों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास हुआ. और आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम इन प्रयासों को मास जनता तक पहुंचाने में सहायक बना है. ऐसे में इस कार्यक्रम को राज्य विकास में अति जरुरी मानक माना जाना चाहिए.

Leave a Comment