कृषकों को उद्यानिकी – फूल, मशरूम, सब्जी, स्ट्राबेरी के उत्पादन व प़ॉली हाउस निर्माण, सब्जी की खेती, गृह वाटिका की स्थापना का मिलेगा प्रशिक्षण. जिससे राज्य में किसानों की बढ़ेगी आय
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार लगातार कृषि के चौमुखी विकास पर फोकस कर रहा है. जिसे न केवल लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि उनकी आय में भी बढौतरी हो सकेगी. इसी मंशे के तहत अब राज्य में उद्यानिकी को स्वरोजगार का आधार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य सरकार की ओर से इसके लिए बजट भी निर्धारित किया गया है. किसानों, युवाओं व महिलाओं को उद्यानिकी से जुड़ी योजना के तहत विभिन्न प्रकार के परिशिक्षण कार्यक्रम शुरू किये जायेंगे. योजना का उद्देश्य उद्यानिकी फसलों का बहुमुखी विकास एवं कृषकों की आय में वृद्धि करना है.
उद्यानिकी के इन क्षेत्रों में मिलेगा प्रशिक्षण
राज्य के जिलों में उद्यानिकी फसलों के बहुमुखी विकास हेतु पंचायत स्तर पर चयनित बागवानी मित्रों, प्रखंड स्तर पर कार्यरत उद्यान मित्रों और कृषकों को उद्यानिकी फसलों की तकनीकी खेती से संबंधित जानकारी के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. साथ ही उद्यानिकी के लिए अनुकूल मौसम, मिट्टी और पारिस्थितिकी का लाभ राज्यवासियों को देना है. प्रशिक्षण के दौरान भत्ता, भोजन, आने-जाने, ठहरने व प्रमाणपत्र देने की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी.
शहरी क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा माली का प्रशिक्षण
इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के युवाओं को माली का प्रशिक्षण दिया जाना है. इससे जहां शहरी क्षेत्रों में बागों, पार्कों के सौंदर्यीकरण को बढ़ावा मिलेगा, वहीं युवा आत्मनिर्भर भी होंगे. यह प्रशिक्षण राज्य सरकार और भारत सरकार के चिह्नित संस्थानों या एग्रीकल्चर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थानों के माध्यम से होगा. माली का निःशुल्क प्रशिक्षण 25 दिन का होगा.
उद्यानिकी के तहत मिर्च और मशरूम की खेती का प्रशिक्षण
मिर्च व मशरूम की खेती को बढ़ावा देना पहल का हिस्सा है. इसके तहत कृषकों को नई तकनीक पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. जनजातीय क्षेत्रीय उपयोजना के तहत आनेवाले 13 जिलों रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, दुमका, पाकुड़, लातेहार के 420 हेक्टेयर, क्षेत्रीय योजना के तहत हजारीबाग, रामगढ़, देवघर, गोड्ड़ा, चतरा, धनबाद, पलामू एवं बोकारो सहित 11 जिलों के 210 हेक्टेयर एवं अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना के अन्तर्गत हजारीबाग, रामगढ़, देवघर, गोड्डा, गिरिडीह, चतरा, बोकारो, कोडरमा, गढ़वा, धनबाद पलामू एवं बोकारो सहित 11 जिलों में 700 हेक्टेयर क्षेत्र में मिर्च की खेती को बढ़ावा देने की योजना है.
खुले वातावरण में फूल और पपीता की खेती को बढ़ावा
कृषक फूलों की खेती के लिए प्रेरित हों, इसके लिए सरकार प्रयासरत है. राज्य के सभी जिलों में चयनित स्थलों पर फूल की खेती की जायेगी. राज्य में कुल 1000 हेक्टेयर क्षेत्र में फूल की खेती को बढ़ावा दिया जायेगा. पपीता को पौष्टिक फलों की श्रेणी में रखा जाता है. पपीता की खेती को सरकार प्रोत्साहित कर रही है. इससे जहां किसानों की आय में वृद्धि होगी, वहीं ग्रामीणों को भी पौष्टिक फल सुलभ होगा. सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों में वित्तीय वर्ष 2021-22 में करीब आठ लाख पपीते के पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. पपीता पौध उत्पादकों के माध्यम से पौधा उपलब्ध कराया जायेगा. जो किसान खुद पपीते का पौधा तैयार करेंगे, उन्हें भी सरकार विशेष अनुदान राशि देगी.
कृषकों को टिश्यू कल्चर, स्ट्राबेरी जैसे खेती के लिए भी प्रशिक्षण देने की योजना
इसी तरह से कृषकों को टिश्यू कल्चर, स्ट्राबेरी, प़ॉली हाउस निर्माण, सब्जी की खेती, गृह वाटिका की स्थापना आदि को भी प्रशिक्षण से जोड़ने की योजना है. इस प्रशिक्षण से युवाओं और कृषकों को काफी लाभ होगा. जहां एक ओर वे आधुनिक तरीके से उद्यानिकी के बारे जानेंगे, वहीं राज्य भी फलों, सब्जियों के मामले में और अधिक आत्मनिर्भर होगा.
“उद्यानिक फसलों के बहुमुखी विकास के साथ कृषकों की आय में अधिक से अधिक वृद्धि के उदेश्य से उद्यान विकास की योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. राज्य के किसान और युवा आधुनिक और समय की मांग के अनुसार फलों, सब्जियों व फूलों की खेती को अपना कर आर्थिक स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करें.”