केन्द्रीय चुनौतियां व पक्षपात के बीच झारखण्ड को सफलताएं ऐसे ही नहीं मिल रहा -आम जन के पक्ष में सटीक नीतियां और सधे कार्यों के आसरे सीएम का लगातार प्रयास से संभव हो रहा है.
रांची : कोरोना के बाद महज 2 वर्षों में झारखण्ड की स्थियों में गुनातक सुधार आदिवासी सीएम का ईमानदार प्रयास और कुशलता का परिणाम ही है. जिसकी तस्दीक केंद्र के आईने में अक्स बन कर लगातार उभर रहा है. पहले सफाई व अर्थव्यवस्था के मामले में झारखण्ड को अच्छे अंक मिले. अब इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कॉन्टेस्ट 2022 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में रांची को नंबर वन का अवार्ड मिलना उस आदिवासी का बतौर सीएम सफलता की कहानी बयान करती है.
केन्द्रीय चुनौतियों के बीच झारखण्ड को यह सफलताएं ऐसे ही नहीं मिल रहा है, आम जन के पक्ष में सटीक नीतियां और सधे कार्यों के आसरे लगातार प्रयास से संभव हो पा रहा है. उदाहरण के तौर पर महज चंद दिनों में हुए सीएम के कार्यों की समीक्षा से इस सत्य को समझा जा सकता है. जिसे देखने से पता चलता है सीएम हेमन्त सोरेन की नीतियाँ राज्य के सभी वर्गों न केवल छूती है उनके कल्याण को लेकर कैसे तत्पर रहता है.
वेतनमान के आलोक में पुनरीक्षित एस.टी.एफ. भत्ता एवं अन्य विशेष सुविधा को स्वीकृति
24 अगस्त 2023, झारखण्ड में सीएम हेमन्त के द्वारा 7वें वेतनमान के आलोक में पुनरीक्षित एस.टी.एफ. भत्ता एवं अन्य विशेष सुविधा के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी. जो 7वीं पीआरसी के मूल वेतन का 50% है. विभिन्न स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को 9-8 हजार वार्षिक वर्दी भत्ता है. जिओसमे पुलिस उपाधीक्षक कोटि तक के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को राशन व्यय के रूप में प्रतिमाह 2400 रुपए है. आदेश निर्गत की तिथि तक भत्ता अंतर का भी भुगतान निहित है.
चिंतामणी जैसे कई महिलाए महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन रही
चूँकि सीएम हेमन्त सोरेन झारखंडी परिवेश से आते है. अतः वह झारखण्ड प्रदेश के तमाम विकट परिस्तितियों से परिचित है. इस लिए उनकी नीतियां झारखण्ड के गरीबों के उद्धार के दिशा में असरदार साबित हुए हैं. ज्ञात होई सीएम के प्रयासों से शुरू हुआ बी.सी सखी राज्य के गांव-पंचायत में चलती-फिरती बैंक के रूप में कार्यरत हैं. ग्रामीणों को अब उनके चौखट पर ही पेंशन समेत अन्य बैंकिंग सेवाएं मिल रहीं है. चिंतामणी जैसे कई महिलाए महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी है.
हेमन्त शासन में झारखण्ड को मिल रहा मानव तस्करी से मुक्ति
मानव तस्करी को लेकर हेमन्त सरकार संवेदनशील है. ऐसे मामलों में त्वरित कार्यवाही हो रहे हैं. दिल्ली में एकीकृत पुनर्वास संसाधन केंद्र चलाया जा रहा है. जिसके अक्स में शिकार बच्चे एवं बच्चियों को मुक्त कराकर पुनर्वासित किया जा रहा है. इसके लिए टोल फ्री नम्बर – 10582 भी जारी किया गया है जो 24×7 कार्यरत है. जिससे राज्य को लगातार कामयाबी मिली है. इस बार 27 अगस्त को साहेबगंज जिले के 09 बच्चों हरियाणा-उत्तर प्रदेश से रेस्क्यू कराने में कामयाबी मिली है.
हाइड्रोजन इंजन निर्माण से संबंधित नई परियोजना पर MoU हस्ताक्षर
ज्ञात हो, पूर्व की बीजेपी की डबल इंजन सरकार की अडानी प्रेम के अक्स में राज्य के टाटा जैसे उपयोगी घराने को सिरे से ख़ारिज किया गया. जिससे झारखण्ड के तकनीकी और आर्थिक विकास पर असर पड़ा है. लेकिन, मौजूदा हेमन्त सरकार गलतियों को सुधार जा रहा है. इस कड़ी में सीएम की उपस्थिति में TCPL Green Energy Solution Pvt. Ltd (Tata motors limited तथा TATA cummins limited) के साथ उद्योग विभाग, झारखंड सरकार के बीच MoU हुआ.
यह MoU हस्ताक्षर हाइड्रोजन इंजन व इंधन निर्माण से संबंधित नई परियोजना को लेकर है. ज्ञात, यह परियोजना देश की पहली परियोजना है. सीएम के द्वारा संबोधन में कहा गया कि हाइड्रोजन इंजन निर्माण परियोजना राज्य के विकास को गति देगी. एमओयू कार्यक्रम झारखण्ड के इतिहास में महत्वपूर्ण दिन साबित होगा. झारखण्ड को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा करना उनका एक मात्र लक्ष्य. उनकी क्लाइमेट चेंज को लेकर सकारात्मक कार्य कर रही है जिसमें यह करार मील का पत्थर साबित होगा.