झारखण्ड : हेमन्त सरकार राज्य में किसानी को सबल बनाने हेतु प्रयासरत  

किसानी के क्षेत्र में प्रोसेसिंग यूनिट में 3575 लोगों को मिला प्रत्यक्ष रोज़गार और 1028 नये लोग भी प्रत्यक्ष रोज़गार से जुड़ेंगे. निवेशकों को भी मिल रहा है प्रोत्साहन…

रांची : झारखण्ड कृषि विरासत का सच लिए एक समृद्ध राज्य है, और इस समृद्धि के वाहक राज्य के मेहनती किसान हैं. इसलिए राज्य में किसानी का सुदृढ़ बनाना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता में रही है. ज्ञात हो, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर राज्य में चावल उत्पादन के मजबूतीकरण में बड़ी पहल हुई है, ताकि किसानों को न केवल उनकी उपज में बढ़ौतरी हो उन्हें उचित मूल्य मिल सके. 

इसके लिए जियाडा द्वारा रियायती दर पर चावल मिलों को भूमि उपलब्ध कराकर निवेशकों को नई मिल खोलने के लिए प्रोत्साहाँ कार्य शुरू हुए हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा एक साथ पलामू, गढ़वा, सिमडेगा, खूंटी, गुमला, लातेहार, पश्चिमी सिंहभूम, धनबाद, बोकारो और गोड्डा में मिलों का शिलान्यास किया गया. इससे 1028 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त प्राप्त हुआ है. राज्य के चावल मिलों में फिलहाल 3575 लोग प्रत्यक्ष रूप से रोजगार कर रहे हैं.

खाद्य प्रसंस्करण नीति के उद्देश्य और उपलब्धियां

राज्य सरकार प्रसंस्करण के स्तर, किसानों की आय के साथ निर्यात बढ़ाने के लिए बुनियादी ढाँचा का निर्माण, बाजार के लिए जगह और किसानों के सशक्तिकरण के भी कार्य हो रहे हैं सरकार का लक्ष्य सुनियोजित आपूर्ति श्रृंखला के माध्यम से उत्पादक समूहों को बाजारों से जोड़ना है. वर्तमान में राज्य में राइस प्रोसेसिंग यूनिट 16, वीट प्रोसेसिंग यूनिट 16, सब्जी एवं फल प्रोसेसिंग यूनिट 04, मिल्क प्रोसेसिंग 5, बेकरी प्रोसेसिंग 9, अन्य खाध्य प्रसंस्करण 16, फीड प्रोसेसिंग की यूनिट 11 कार्यरत हैं. इन प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना से राज्य की अर्थव्यवस्था को सहयोग और निवेशकों को प्रोत्साहन मिल रहा है.

सरकार की भूमि की उपलब्धता पर भी है ध्यान

राज्य की हेमन्त सरकार निवेश को बढ़ावा देने और उद्योगों की स्थापना हेतु भूमि की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर रही है. इसके लिए राज्य भर के औद्योगिक क्षेत्र में 1044 एकड़ भूमि आवंटन के लिए उपलब्ध है. आदित्यपुर में 4531.99 एकड़ भूमि में 237 एकड़ आवंटन के लिए, रांची में 1964.45 एकड़ भूमि में 365 एकड़ आवंटन के लिए, बोकारो में 1604.36 उपलब्ध भूमि में 34 एकड़ आवंटन के लिए एवं संथाल परगना में 4531.99 एकड़ भूमि में 406 एकड़ भूमि आवंटन के लिए उपलब्ध है.

Leave a Comment