बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली मनुवादी भाजपा के नेताओं का यह कैसा रूप? किस मानसिकता का दे रहे हैं परिचय. हिदुत्व का यह कैसा चोला…?
झारखण्ड भाजपा के एक और नेता पर नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. इस बार की घटना हजारीबाग जिले की है. जिस भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है उसका नाम शंकर गुप्ता है. वे भाजपा के हजारीबाग शाखा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. वर्तमान में सांसद प्रतिनिधि है. शंकर गुप्ता पेसे से व्यवसायी हैं और उनकी चक्की मील है.
खबर के मुताबिक, गत 3 अक्तूबर को एक 13 वर्षीय नाबालिग, भाजपा नेता शंकर गुप्ता के मिल में गेंहू पिसाने गई थी. उसी दौरान उन्होंने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. घटना की जानकारी मिलने पर नाबालिग की मां ने पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराय़ा है.
दो और भाजपा नेता महिला दुष्कर्म मामले में हो चुके हैं गिरफ्तार
ज्ञात हो, राज्य में भाजपा नेताओं की यह पहली घटना नहीं है. महज चंद दिनों पहले प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी के प्रेस सलाहकार सुनील तिवारी पर भी महिला के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. वे अपने ही घर में काम करनेवाली नौकरानी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं.
सांसद संजय सेठ के पीए संजीव साहू भी एक युवती के साथ दुष्कर्म को लेकर गिरफ्तार हो चुके है. भाजपा के युवा मोर्चा नेता पर भी मामला दर्ज हुआ था. ध्यान रहे ये तमाम उदाहरण थाने में दर्ज मामले हैं.
घटना की निंदा करना तो दूर, हर मामले से पल्ला झाड़ती दिखी भाजपा
लेकिन, देश का दुर्भाग्य है कि खुद को सनातनी धर्म के अगुवा बताने वाली पार्टी की विचारधारा इतनी खोखली है कि किसी भी मामले में अपने भाजपा नेताओं के कुकृत्य की निंदा तक ना पायी. बल्कि पार्टी कार्यालय का उपयोग कर तमाम कुकृत्यों को राजनीति से प्रेरित बताकर पल्ला झाड़ लिया. भाजपा नेताओं का लगातार बेटियों से दुर्व्यवहार का मामला न केवल भाजपा नैतिकता और शुचिता पर सवाल खड़े करते हैं, उसके बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारा को पूरी तरह से मुखौटा साबित करता है.