झारखण्ड निवासी सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट वीर एसबी तिर्की छत्तीसगढ़ के बीजापुर उग्रवादी मुठभेड़ में हुए शहीद. झारखण्ड के राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने उनकी वीरता को नमन करते हुए, उनकी पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि.
- सीएम ने वीर शहीद एसबी तिर्की परिजनों का बंधाया ढाढ़स. कहा सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी.
- शहीदों के परिजनों-आश्रितों की सहायता हेतु कमेटी गठन पर हो रहा विचार
रांची : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में उग्रवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में 168 बटालियन, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट वीर एस बी तिर्की ने शहादत पायी. उनका पार्थिव शरीर झारखण्ड को सुपुर्द किया गया. राज्यपाल रमेश बैस व झारखण्ड के मुखिया हेमन्त सोरेन ने राज्य की ओर से झारखंडी वीर की शहादत को सलामी दी. पार्थिव शरीर को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दे विदाई दी. उनकी वीरता को नमन किया. मुख्यमंत्री ने शहीद के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि शहीद के परिजनों की सहायता के लिए सरकार हमेशा खड़ी है.
उग्रवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं जवान
राज्यपाल ने कहा कि देश की खातिर हमारे वीर जवान ने अपनी शहादत दी है. वीर सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. उग्रवादियों के कायराना हरकत को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. झारखण्ड और छत्तीसगढ़ में उग्रवादियों की ख़ात्मे को लेकर हमारे जवान रणनीति के साथ डटकर खड़े हैं. हमारे जवान अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने में अपनी शहादत देने से भी पीछे नहीं हटते. आगे ऐसी घटना नहीं हो, इसके लिए सभी ठोस कदम उठाए जाएंगे. साथ ही शहीदों के परिजनों की सहायता के लिए कमेटी गठन पर सरकार विचार कर रही है.
घटना से मर्माहत जरूर हुए हैं, लेकिन हमारे मनोबल कमजोर नहीं हुए हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड के एक और वीर सपूत ने देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दे बता दिया है कि हम अपने कर्तव्य से न पीछे हटते और न ही गलत विचारधारा के आगे घुटने टेकते हैं. झारखंडी शेर के शहादत पर हमें को गर्व है. उग्रवादियों के इस कायराना हरकत से हम मर्माहत जरूर हुए हैं. फिर हमने परिवार का सदस्य खोया है, लेकिन यह शहादत बताती है कि हमारे जवान के मनोबल में कमी नहीं आयी है. जो उग्रवाद के लिए खतरे का विगुल है.
हमारे जवान आगे भी और मजबूती-शक्ति के साथ उग्रवाद का मुंहतोड़ जवाब देंगे. उग्रवाद के नापाक इरादे को नेस्तनाबूद करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पूरी संवेदना शहीद के परिजनों के साथ है. उनकी मदद के लिए सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की. तमाम वरीय पदाधिकारी, शहीद की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा मंजुला तिर्की, पिता श्री स्टीफन तिर्की व अन्य परिजनों ने वीर शहीद पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.