झारखण्ड : खेल प्रशिक्षण के लिए जिला व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता से चयनित होंगे खेल प्रतिभा

झारखण्ड राज्य के हुनरमंद खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सूचना. झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे आवासीय एवं डे बोर्डिंग केंद्रो में प्रवेश हेतु प्रतिभा चयन प्रतियोगिता की घोषणा हो चुकी है. 10 से 12 वर्ष के इच्छुक सभी खिलाड़ी जिला व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में ले सकते हैं भाग.

रांची : राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित आवासीय (हॉकी एवं तीरंदाजी को छोड़कर) एवं डे-बोर्डिंग प्रशिक्षण क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षुओं के चयन के लिए प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन होगा. यह आयोजन जिला से लेकर राज्यस्तर तक किया जायेगा. खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा सभी जिला खेल पधाधिकारी को चयन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. इस चयन प्रतियोगिता के तहत जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय में 21 से 24 फरवरी 2022 एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिया का आयोजन रांची में 1 से 4 मार्च 2022 तक होगी.

ऐसे प्रतिभागी ले सकेंगे भाग

प्रतिभागी बालक/बालिका की उम्र सीमा 10 से 12 वर्ष होना अनिवार्य (1-2-2010 से 31-1-2012 के बीच जन्मतिथि होनी चाहिए) है. जिलास्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 बालक एवं 20 बालिका का चयन किया जायेगा. ये राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले चयनित बच्चों को मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा. उसके बाद आवासीय प्रशिक्षण केन्द्रों में रिक्ति के अनुसार प्रशिक्षुओं का चयन किया जायेगा.

बैटरी टेस्ट से होगा प्रतिभा चयन

प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में प्रशिक्षुओं का चयन बैटरी टेस्ट (NSTC), नॉर्म्स के आधार पर होगा. इस टेस्ट के जरिये प्रशिक्षुओं का शारीरिक वजन अधिकतम 35 किलोग्राम,  ऊंचाई अधिकतम 124 से 153 सेंटीमीटर होना अनिवार्य होगा. प्रशिक्षु 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट, 6*10 मीटर शटल रन, बॉल थ्रो, वर्टिकल जम्प और 800 मीटर दौड़ में शामिल होंगे. प्रशिक्षुओं के आवश्यक दस्तावेज़ के तहत आधार कार्ड / नगर निगम / पंचायत द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो (अद्यतन) जमा करना होगा.

Leave a Comment