हेमन्त शासन में JSSC की छवि ने युवाओं के पक्ष में ली करवट

झारखण्ड : JSSC की छवि ने हेमन्त शासन में युवाओं के पक्ष में करवट ली है. यह संस्थान बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी का विज्ञापन निकाल पा रहा है, मूलवासियों की नियुक्ति की दिशा बढ़ चला है.

रांची : बीजेपी-आजसू की पूर्व की सरकार में जिस JSSC के माध्यम से झारखण्ड के मूलवासी युवाओं के भविष्य के साथ भद्दा मज़ाक हुआ. बाहरी भाषाओं के अक्स में मूल भाषाओँ के साथ सौतेला व्यवहार हुआ. जिसके अक्स में सरकारी पदों में नियुक्तियां रुकी, जबरन झारखंडी मूल युवा अनुबंध नौकर बनने को विवश हुए. उस JSSC की छवि ने हेमन्त शासन में युवाओं के पक्ष में करवट ली है. यह संस्थान बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी का विज्ञापन निकाल पा रहा है, मूलवासियों की नियुक्ति की दिशा बढ़ चला है.

हेमन्त शासन में JSSC की छवि ने युवाओं के पक्ष में ली करवट

ज्ञात हो झारखण्ड में जब-जब सीएम हेमन्त सोरेन के द्वारा क्षेत्रीय भाषाओँ व मूलवासियों की नियुक्ति के लिए प्रयास हुए हैं, तब-तब भाजपा-आजसू के द्वारा भ्रम के आसरे राज्य में विवाद खड़ा करने का प्रयास हुआ है. लेकिन, इन तमान परिस्थितियों के बावजूद भी सीएम हेमन्त के द्वारा JSSC को मथने के प्रयास ने रंग लाया है. JSSC ने बड़े पैमाने पर नियुक्तियों हेतु विज्ञापन निकाले है. और स्थानियों की नियुक्ति को लेकर हेमन्त सरकार का रिकॉर्ड लाजवाब है, मसलन यह मूलवासियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है.

हेमन्त सरकार में JSSC के द्वारा निकाली गई नियुक्तियां 

  • झारखण्ड नगरपालिका सेवा सम्वर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा -2023 – 914 पदों के लिए.
  • झारखण्ड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 – 1285 पदों के लिए.
  • उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 583 पदों के लिए.
  • झारखण्ड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी (आई० टी० आई० इन्सट्रक्टर) प्रतियोगिता परीक्षा- 2023  – 737 पदों के लिए.
  • बड़ी  संख्या में और भी विज्ञापन आने वाले हैं.

आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाईट – www.jssc.nic.in पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी विवरणिका में अंकित अर्हतानुसार एवं शैक्षणिक योग्यता तथा निर्धारित आयु सीमा के अन्तर्गत ऑन लाईन आवेदन भर सकते हैं. आवेदन पत्र आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in पर लॉग इन कर  समर्पित किया जा सकता है. ऑनलाईन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आई०डी० एवं मोबाईल संख्या को छोड़कर किसी भी अशुद्ध प्रवष्टि संशिधन हेतु लिंक उपलब्ध होगी.

Leave a Comment