झारखण्ड सरकार कला-कलाकारों को आगे बढ़ा पूरा कर रही हेमन्त का सपना

झारखण्ड सीएम : जनजातीय भाषाओं में फिल्मों का निर्माण बड़ी उपलब्धि. पूर्व सीएम हेमन्त सोरने के इस सपने आगे बढ़ाने में राज्य सरकार करेगी पूरा सहयोग.  

रांची : झारखण्ड को खेल की भांति कला प्रेमियों के राज्य के तौर पर भी जाना जाता है. मांदर-नगाड़ा से लेकर मंदिर के भजन-कीर्तन, बैंड-बाजा, नुक्कड़-सभा, नाट्यकला से लेकर बैकुंठ प्रवेश कराने वाले श्राद्ध कर्म के गीतों तक में स्थानीय और गरीब कलाकारों की आत्मीय भूमिका देखी जाती है. मसलन, पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन राज्य के इन कलाकारों के प्रति संजीदा और संवेदनशीन दिखते रहे. लेकिन, दुर्भाग्य है कि कोरोना व केन्द्रीय साजिशों के अक्स में वह इस दिशा में आगे बढ़ न सके.

हेमन्त सोरेन का सपना

कोरोना के बाद के डेढ़ वर्ष के केन्द्रीय राजनीति के उधेड़बून के बाद झारखण्ड की गठबंधन सरकार का राज्य की प्रम्परा को स्थानियों के विकास के जोड़ने का, पूर्व सीएम हेमन्त सोरेन के सपने को पूरा करने के दिशा में, कला-संस्कृति को नया आयाम देने हेतु आगे बढ़ने की नीति एक बेहतरीन पहल है. सीएम चम्पाई सोरेन ने जमशेदपुर एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में आयोजित तीसरी नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल में जनजातीय कलाकारों को सम्मानित कर इसके स्पष्ट संकेत दिए हैं.

ऑल इंडिया हो एसोसिएशन के द्वारा नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल का सफल आयोजन

सीएम का नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल के सफल आयोजन पर ऑल इंडिया हो एसोसिएशन को बधाई देते हुए कहना कि राज्य की जनजातीय भाषाओं में फिल्मों का निर्माण बड़ी उपलब्धि है. इसके माध्यम से जनजातीय कलाकारों को अपनी कला के माध्यम से राज्य की संस्कृति को प्रस्तुत करने का मौका मिल रहा है. जनजातीय भाषाओं में फिल्म निर्माण और कलाकारों को आगे बढ़ाने में राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी. निश्चित रूप से यह राज्य के कलाकारों के लिए सुखद खबर है. 

सीएम चंपाई सोरेन का स्पष्ट कहना कि वह अपनी कला-संस्कृति, भाषा और परंपरा को आगे बढ़ाना चाहते हैं. क्योंकि इसकी पहचान झारखण्ड की जनजातीय कला-संस्कृति, भाषा और झारखंडी परंपरा से जुडी है. हमारी सरकार इसे संरक्षित, समृद्ध और ऐतिहासिक धरोहर के रूप में अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. निश्चित रूप से वर्तमान सीएम का यह कदम जहाँ जेल में बंद पूर्व सीएम को हर्षित करेगा तो वहीँ गठबंधन सरकार की मंशा को भी परिभाषित करेगा.

Leave a Comment