झारखण्ड: सीएम हेमंत सोरेन का ईमानदार मेहनत व जुझारूपन का ही परिणाम हो सकता है जिसके अक्स में एक आदिवासी समाज के लोकतंत्र के नायक को देश का 64वां सबसे शक्तिशाली व्यक्ति चुना गया है.
रांची : भारत के लोकतांत्रिक प्रणाली में झारखण्ड का महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है. झारखण्ड की मिट्टी में देश को कुछ देने की परम्परा रही है. समस्याओं से जूझते हुए भी भारत के मान-सम्मान से कभी समझौता न करने की परपरा रही है. किसी भी महापुरुष के व्यक्तित्व को पढ़ लें, उनके एक हाथ में देश का मान तो दूसरे में लोकतंत्र के मानवीय मूल्य की मशाल रही है. वर्तमान में तस्वीर पहले महेंद्र सिंह धोनी और अब सीएम हेमन्त सोरेन के व्यक्तिव में देखा जा सकता है.
यह तस्वीर झारखंडी मिट्टी के मेहनत के आसरे अपने दुर्भाग्य से लड़ने का स्पष्ट ऐतिहासिक साक्ष्य भी है. एक तरफ हमने लम्बे अंतराल के बाद वर्ल्ड कप जीत के गर्व को जिया. तो दूसरी तरफ संकट काल में पहले पायदान पर खडा हो देश को ऑक्सीजन देने के गर्व को जिया है. झारखण्ड की एकजुटता ने न केवल खुद को संभाला, अपने भाई, बेटे, माता, बहनों को भी वापस लाया. देश के साथ भी काँधे से काँधे मिला कर चला है. यही झारखण्ड की परम्परा का परिभाषा भी है.
ज्ञात हो, प्राकृतिक का स्पष्ट नियम है आप जो बोयेंगे वाही काटेंगे. कभी सीएम सोरेन ने कहा था कि मंशा नेक हो सफलता जरुर मिलती है. संकेत मिलने लगे हैं. द इंडियन एक्सप्रेस के “भारत के 100 सबसे ताकतवर लोगों में सीएम सोरेन को शामिल हुए हैं. जो झारखण्ड वासियों के लिए गर्व का पल है. यह उनकी इमानदार मेहनत व जुझारूपन का ही परिणाम हो सकता है जिसके अक्स में एक आदिवासी समाज के लोकतंत्र के नायक को 64वां सबसे शक्तिशाली व्यक्ति चुना गया है.