झारखण्ड : आवश्यकतानुसार, गरीब को भी एयर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने की मंशा सरकार रखती है, सीएम सोरेन के तरकश में भविष्य के लिए रखे जनहित तीर के तरफ स्पष्ट इशारा करती है.
रांची : शुक्रवार, 28 अप्रेल 2023, झारखण्ड राज्य में, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांचीसे जनता के लिए पहली बार एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत सीएम हेमन्त सोरेन के द्वारा हुआ. सीएम के द्वारा वक्तव्य में स्पष्ट कहा जाना की कोई भी राज्य या उन्नत देश नहीं कह सकता कि वह स्वास्थ्य सेवा के दृष्टिकोण से उत्कृष्ट है. स्वास्थ्य सेवा का लगातार बेहतर होना एक निरंतर परक्रिया है. हम सभी बेहतरी की ओर बढ़ते रहते है और बढ़ते रहना भी चाहिए.
यह वक्तव्य झारखण्ड जैसे प्रकृतिक संपदा संपन्न गरीब राज्य जिसका इतिहास स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में 20 वर्षों से दयनीय रहा हो, के लिए महत्वपूर्ण है. सीएम के कार्यकाल को देखने से पता चलता है कि उन्होंने केंद्रीय सत्ता के दोमुहिया नीति को कभी जन विकास के आड़े नहीं आने दिया. उन्होंने समस्याओं से परे केवल उसके सलूशन पर ध्यान केन्द्रित किया. सीएम ने एक तरफ इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर ध्यान दिया तो दूसरी ओर हर छोटे-बड़े संभावनाओं को तलाशने पर जोर दिए है.
गरीब को एयर एंबुलेंस व स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने की मंशा सरकार रखती है – सीएम
नतीजतन, राज्य का परिदृश्य बदला है. और इसी कड़ी के हिस्से के रूप में रिम्स में अत्याधुनिक मशीनों का इंस्टालेशन व एयर एम्बुलेंस के शुरुआत को भी रखा जा सकता है. ज्ञात हो एमरजेंसी सिचुएशन आर्थिक सम्पन्नता का नहीं बल्कि वक़्त का मुहताज होता है. इसलिए अच्छे कार्य का शुरू होना अधिक जरुरी होता है. बाद में उसे जन उपयोगी बनाया जा सकता है. मसलन, एयर एम्बुलेंस के शुरुआत विभिन्न स्तर पर राज्य के स्वास्थ्य सेवा को मजबूत बनाता है.
हालांकि, सीएम सोरेन का कहना कि आवश्यकतानुसार, जो पैसे नहीं भी दे सकता है, उसे भी एयर एंबुलेंस और स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने की मंशा सरकार रखती है, भविष्य की ओर संकेत करती है. और साथ ही सीएम सोरेन के तरकश में रखे जनहित तीर के तरफ भी इशारा कर करती है. जिसका अर्थ यह हो सकता है कि सीएम राज्य की आर्थिक सहुलियत के अनुसार एयर एंबुलेंस सेवा को आम जन उपयोगी बनाने की प्रासंगिकता पर सराहनीय कार्य कर सकती है.