ऑनलाइन ठग अब झारखण्ड में शराब डिलिवरी के नाम पर कर रहे हैं ठगी

कोरोना वायरस के मातहत हुए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन ठग भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रीय हो गए हैं। झारखण्ड राज्य के अलग-अलग जिलों के बड़े शराब दुकानों के नाम पर आईडी बना शराब की ऑनलाइन डिलिवरी करने के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी कर रहे हैं। उन आईडी के पेज पर जारी नंबरों पर संपर्क कर ऑनलाइन डिलिवरी के साफ़ निर्देश दिए गए हैं।

ये ऑनलाइन ठग गवर्नमेंट एप्लाई, रांची प्राइवेट शॉप, साहू वाइन शॉप समेत कई फेसबुक पेज के नाम से सोशल मीडिया के माध्यमों पे उपलब्ध हैं और उनपर पेजों संपर्क के लिए नम्बर भी स्पष्ट लिखी हुई है। उन नंबरों पर फोन करने पर 120 से 150 रुपये तक होम डिलिवरी चार्ज देने की बात कही जाती है, साथ ही एडवांस के तौर पर शराब की कीमत की अदायगी की बात कही जाती है। भुगतान गुगल पे समेत अन्य कई दूसरे पे पेमेंट एप के माध्यम से करने को कहा जाता है। एक बार कर दिए जाने के बाद जब शराब डिलिवरी के सन्जादर्तीभ में सूचना मांगी जाती है तो वे गाली-गलौज पर उतर आते हैं।

 

 

Leave a Comment