हेमंत की पुलिस जरूरतमंदों तक घूम-घूम पहुंचा रही खाना

रांची में विभिन्न पुलिस स्टेशनों में स्थापित कम्युनिटी किचन के माध्यम से हेमंत की पुलिस न केवल भूखों को खिला रहे हैं, बल्कि शहरों में घूम-घूम कर जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं वअन्य गरीबों तक पका खाना पहुंचाते भी देखे जा सकते है, जो मानवता को व्याख्याय करती है।

प्रतिदिन पुलिस अपने गश्त करने वाली वाहनों को पके हुए भोजन के साथ स्टॉक करते हैं और उसे जरूरतमंदों में वितरित करती है। झालदा के चार फंसे परिवार, जो वर्तमान में लोअर बाज़ार पुलिस थाना क्षेत्र में सड़कों पर रह रहे हैं, उस भूखे परिवार के पास जब पुलिस ने भोजन और पीने के पानी के साथ पहुंचे तो वे निःशब्द रह गए।

लोअर बाज़ार पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी, सतीश कुमार ने कहा कि पुलिस ने इस रजिस्ट्रार में दो टीमें बनाई हैं, एक थाने में खाना बनाने के लिए और दूसरा वितरण के लिए। सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह ने कहा कि रांची जिले के सभी 18 पुलिस स्टेशनों में इसी तरह की टीमों का गठन किया गया है। जागरूकता और शारीरिक अक्षमता के कारण बहुत से ऐसे लोग पुलिस स्टेशन में नहीं आ पाते हैं। हम उन्हें नियमित रूप से भोजन प्रदान कर रहे हैं।

अकेले रहने वाली महिलाओं को भी उनके दरवाजे तक खाना पहुंचाया जा रहा है। रांची पुलिस के प्रयासों को ऐसे कार्य के सराहना भी मिल रही है।

मसलन, संकट के समय झारखण्ड पुलिस का मानवता के प्रति ऐसा  करना न केवल सुकून देता है बल्कि गौरान्वित भी करता है।  ऐसी संवेदनशीलता के निस्संदेह राज्हेय के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी सरकार, पुलिस समेत तमाम पदाधिकारी बढाए के पात्र हैं।  ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के भूखों के पेट भरने के लिए इस लोकडाउन की परिस्थिति में दाल-भात योजना, पुलिस कम्युनिटी किचन, मुख्यमंत्री दीदी किचन जैसे अनूठे योजना का शुभारम्भ किया है, जो प्रभावी भी दिख रही है।

Leave a Comment