झारखंडी युवाओं को ना तो अब भाजपा के सियासत में सुकून है ना ही सिनेमा व उसके संगीत में सुकून है। हथेलियों में थामे मोबाइल और दिलो में कौंधते विचार ही उनकी सच्चाई बन कर रह गयी है। जो सियासत इन युवाओं से वादा कर सत्ता में आई थी कि वह राजनीति से बेरोज़गारी जैसे मवाद को निकाल कर इनकी व राज्य की किस्मत बदल देंगे। वह राज्य के आन-बान-शान, स्वाभिमान सबकुछ लूटा देने पर आमादा, न केवल इन युवाओं के सपनों से खिलवाड़ किया बल्कि इनपर जुल्मों की इन्तहां कर दी। ऐसे में ये युवा कौन सा गीत और किस संगीत को सुनना-सुनाना पसंद करेंगें। पेश हैं उस गीत के बोल जो रघुवर सरकार के बीससूत्री जुल्मों को दर्शाते हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे।
युवाओं के गीत की लिरिक्स -रघुवर सरकार के बीससूत्री जुल्मों की दास्ताँ
- पारा शिक्षकों की धुनाई करवाने वाली सरकार किसकी थी?
- पारा शिक्षकों को उनके हक मांगने पर जेलों मे ठूसने वाली सरकार किसकी थी?
- पारा शिक्षकों ने 2 महीने आंदोलन और 25 दिन दरवाजे पर भीख माँगा तो वो सरकार किसकी थी?
- 25 पारा शिक्षकों की बलि लेने वाली सरकार किसकी थी?
- दो महीने का मानदेय हज़म करने वाली सरकार किसकी थी?
- 7000 पारा शिक्षकों को हटाने का फरमान सुनाने वाली सरकार किसकी थी?
- 14000 पारा शिक्षकों का मानदेय रोकने वाली सरकार किसकी थी?
- विद्यालयों को बंद कर दारु दुकान खुलवाने वाली सरकार किसकी थी?
- हमारे मान-सम्मान, आंगन बाड़ी माताओं-बहनों को पीटवाने वाली सरकार किसकी थी?
- पारा शिक्षकों को गुंडा बोलकर अपमानित करने वाली सरकार किसकी थी?
- झारखंडियो को दरकिनार कर, बाहरियों को नौकरी देने वाली सरकार किसकी थी?
- झारखण्ड के शिक्षित नौजवानों को अयोग्य घोषित करने वाली सरकार किसकी थी?
- झारखण्ड के शिक्षित नौजवानों की डिग्री को कूड़ा कहने वाली सरकार किसकी थी ?
- कंपनी के लिए गोली चलवाने वाली सरकार किसकी थी?
- किसानों की ज़मीन छीनने वाली सरकार किसकी थी?
- आदिवासियों को उनके घर-जंगलों से खदेड़ने वाली सरकार किसकी थी?
- सीएनटी/एसपीटी, सुरक्षा कवच पर हमला बोलने वाली सरकार किसकी थी?
- कंबल, झारखंड मोमेंटम आदि जैसे घोटाले करने वाली सरकार किसकी थी?
- छात्र, किसान को आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाली सरकार किसकी थी?
- गरीबों को भूखा मारकर, बीमारी से हुई मौत बताने वाली सरकार किसकी थी?
युवाओं की अपील
अंत में यह इल्तजा भी करते हैं, जो इन्हें वोट देगा या दिलवाएगा वे शहीद पारा शिक्षकों व उनके परिवार का सौदा करेगा। जो इन्हें वोट देगा अपने जन्मभूमि के साथ सौदा करेगा। जो इन्हें वोट देगा झारखण्ड के साथ सौदा करेगा। जो इन्हें वोट देगा अपने और अपने बाल बच्चों के भविष्य के साथ सौदा करेगा। अगर इतना सब कुछ होने के बाद भी हम नहीं संभलेंगे तो हम सब से बेहतर एक मूर्ख होगा।