सीट पर कौन खड़ा है मत सोचिये, चेतिए! हर सीट पर रघुवर खड़ा है 

मानिए हर सीट पर रघुवर सरकार खड़ी है

आज का लेख इस तथ्य पर है, न केवल झारखंड की रघुवर सरकार, बल्कि देश भर में भाजपा सरकार गवर्नेंस की पूरी तरह फैल है। मौजूदा वक़्त में हमारी देश की अर्थव्यवस्था वेंटिलेटर पर आख़िरी साँस भर रही है, लेकिन सत्ता राजनैतिक निर्णयों के ज़रिये हमें उलझाने का प्रयास कर रही है। मौजूदा वक़्त में किसकी सत्ता, किसकी सीट किस रूप में कहाँ होगी को लेकर उलझाया जा रहा है। मौजूदा वक़्त में सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों के इंतजार में हमें फँसा दिया गया है। आज जनता को ना समझ पाने की ऐसी स्थिति में डाल दिया गया है जहाँ सत्ता कंट्रोल-वे में डेमोक्रेसी के अंग माने जाने वाले तमाम संस्थाओं का प्रयोग कर अपनी नाकामियों को छुपाने का प्रयास कर रही है।

इस दौर में देश भर के तमाम मीडिया, ब्लोगरों, लेखकों, कॉलम लिखने वालों को यह बताना चाहिए था कि देश से, राज्यों से रोज़गार किस तरीके से ख़त्म किये गए? सरकार का ख़ज़ाना खाली कैसे हो गया? अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार ने जो दो-ढाई कदम चलकर चौसर बिछाई वह केवल खिलवाड़ थी। उन्होंने नहीं बताया, न ही बता रही है। ऐसे में यदि अब भी हम नहीं चेतें तो आगे हम यह बता पाने की स्थिति में हमारे सामने यह सवाल होगा कि आने वाले वक़्त में इसे कौन संभाल पायेगा, खुद में बार-बार सवाल होगा। क्या हमारे हाथों से चीजें निकल चुकी है, यही सवाल होगा।

जब अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही है, जो सत्ता की ही देन है, राजनीतिक सत्ता इसे संभालने की काबिल न थी, न है। जिस प्रकार नौकरियां गयी है साफ़ दीखता है :
निर्णयनौकरियां चली गयी
1बिना अल्टरनेटिव व्यवस्था विकल्प के प्रदूषण के आड़ में 4 लाख करोड़ की प्लास्टिक इंडस्ट्रीज बंद कर दिये गए 4.5 लाख नौकरियाँ चली गयीं
2आई टी सेक्टर56 हजार नौकरियाँ चली गयी
3माइनिंग सेक्टर2.64 लाख नौकरियाँ
4ऑटो सेक्टर5 लाख जा नौकरियाँ चुकी है, 2020 तक 10 लाख जायेगी
5बैंकिंग सेक्टर नीचले स्तर की36 हजार नौकरियाँ
6रियल एस्टेट लाख नौकरियाँ
7ऑटो पार्ट्स8-10 लाख कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स के काम चली गयी

पीएलपीएस के सर्वे रिपोर्ट कहती है कि मौजूदा दौर में देश में जोब्लेसों का ग्रोथ हो रहा है। पहले बेरोजगारी बढ़ रही थी और अब लोगों की नौकरियाँ तेजी से जा रही है यह स्थिति किसी देश का तब होती है जब उसकी अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी हो। झारखंड में चुनाव है तो जनता को यह नहीं देखना चाहिए कि कौन किस सीट पर खड़ा है, बल्कि यह समझना चाहिए कि हर सीट पर भाजपा की रघुवर सरकार खड़ी है। 

Leave a Comment