युवाओं के बीच सोशल मीडिया पर हेमंत की धूम

#सोशल_मीडिया किंग ट्वीटर ने अपने कार्यक्रम में पहली बार झारखंड से हेमंत सोरेन को चुन यह साबित किया कि युवाओं के बीच वाकई हेमंत जी का धूम है 

आप जनता को याद होगा झारखंड ख़बर ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ अपने मंच पर लिखा था कि #सोशल_मीडिया में हेमंत सोरेन की धूम लगातार बढती जा रही है। इस दफा सोशल मीडिया के चंद चुनिंदे स्तंभ में से एक ट्विटर द्वारा पहली बार झारखंड के हेमंत सोरेन के लिए चौपाल सजा हमारी इस ख़बर को और भी मजबूत किया है।

हमारे चौकीदार अपनी छाती चौड़ा कर यह कहते ही रह गए कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं के दम पर हमारा देश 2020 तक दुनिया की “आर्थिक महाशक्ति” बन कर उभरेगा। पर यहाँ के युवाओं के लिए दो जून की रोटी की व्यवस्था ही सबसे बड़ी सवाल बन कर रह गया? जिस युवा पीढ़ी के बल पर भाजपा ने लगभग पूरे देश में सरकार बना अपने पूंजीपति दोस्तों का वारे-न्यारे किये और खुद की पार्टी के लिए भी इन्द्रासन तैयार तो कर लिया। उस युवा को आज भाजपा ने डिग्रि‍याँ लेकर सड़कों पर भटकने व आत्महत्या तक करने को विवश कर दिया।

झारखंड में हेमंत सोरेन ने बड़ी परिपक्वता के साथ न सिर्फ उन युवाओं के उधड़े जीवन को संभाला बल्कि आत्मविश्वास से भी भर दिया। उन युवाओं की दशा-दिशा ठीक करने के लिए झारखंड के इस युवा “हेमंत सोरेन” ने “झारखंड संघर्ष यात्रा” कर एक आन्दोलन खड़ा किया और बेजुबान बना दिए गए युवाओं को जुबान दी। इसी का परिणाम है कि इन दिनों झारखंडी युवा अपने भविष्य को लेकर सोशल मीडिया पर हेमंत सोरेन की आवाज से आवाज मिलाते हुए मोदी-रघुबर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं, जो कि निश्चित रूप से भाजपा के लिए लोहे के चने चबाने जैसा है।

बहरहाल, अब देखना यह है कि हेमंत सोरेन जी ट्वीटर द्वारा आयोजित चौपाल (#HemantKiChaupal) में जनता के मन में कौंधते शिक्षा, बेरोजगारी, साफ़ हवा, ज़मीन लूट, आदि को लेकर क्या जवाब देते हैं। इस कार्यक्रम में ऊनके सामने खुद को झारखंडी अस्मिता का वारिस सिद्ध करते हुए झारखंडियों का सबसे बड़ा विकल्प बन कर भी उभारना होगा। तो आइये मिलकर 3:30 बजे ट्वीटर पर लगने वाली इस चौपाल में झारखंड के बेहतरी के लिए #सोशल_मीडिया के मंच पर सवाल करें और साथ में झारखंड के जीवंत सवालों से उन्हें रुबरु भी करें।  

2 thoughts on “युवाओं के बीच सोशल मीडिया पर हेमंत की धूम”

  1. Es bar mannu aalam ko sundari bidansaba sa ticket da dana sir or kuch puchna h to hamko phone karna my prasnol no 7992490785

    Reply

Leave a Comment