शपथ ग्रहण समारोह में तमाम विपक्षी दलों की जुगलबंदी

 

कर्नाटक मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में तमाम विपक्षी दलों के नेताओं की जुगलबंदी पहली बार दिखी। मंच पर कांग्रेस के सोनिया गांधी, राहुल गांधी, झारखण्ड के नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन,  समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी  की बहन मायावती, आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडु, पश्‍च‍िम बंगाल के मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी, आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव, सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी नेता शरद पवार, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत देशभर से आए कई दिग्‍गज नेता मौजूद थे।

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एचडी कुमारस्‍वामी ने संवाददाताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में कहा कि इस शपथ ग्रहण समारोह में देशभर से आए तमाम नेतागण हमारी सरकार को सुरक्षित करने नहीं बल्कि राष्‍ट्र के लोगों संदेश देने आये हैं कि तमाम ‘विपक्ष’ एक हैं और आपको आने वाले लोकसभा चुनाव में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। आगे अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सरकार किसी भी एक पार्टी की सरकार से कहीं बेहतर काम करेगी। हमलोगों के लिए जनकार्य सर्वोपरि है और उनकी बेहतरी के लिए हम मिलकर काम करेंगे।

बता दें कि कर्नाटक में 12 मई, 2018 को विधानसभा के लिए वोट डाले गए थे। इसकी तारीख कि भी भविष्यवाणी बीजेपी के आईटी सेल ने पहले ही कर दी थी। 15 मई को आये चुनाव परिणाम में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। बीजेपी 104 सीटों पर जीत दर्ज करके राज्‍य में सबसे बड़ी पार्टी बनी तो कांग्रेस 78 सीटों पर कब्‍जा कर दूसरी और जेडीएस 38 सीटों पर जीत दर्ज कर राज्‍य की तीसरी पार्टी बनी साथ ही दो निर्दलीय भी चुनाव जीते। राज्‍यपाल वजूभाई वाला ने बीजेपी के नेता बीएस येदियुरप्‍पा को सरकार बनाने का न्योता दिया। येदियुरप्‍पा ने 17 मई को मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ भी लिया, परन्तु 19 मई को फ्लोर टेस्‍ट से पहले ही इस्‍तीफा दे दिया। इसके बाद राज्‍यपाल ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के नेता एचडी कुमारस्‍वामी को राज्‍य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। 23 मई को एचडी कुमारस्‍वामी ने कर्नाटक राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। कुमारस्‍वामी के साथ कांग्रेस के जी परमेश्‍वर ने उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली।

Leave a Comment